बाड़ेगांव में सांप को बचाने 30 फीट गहरे कुएं में रस्सियों के सहारे उतरकर सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू। बचाई सांप की जान

Rate this post

बाड़ेगांव में सांप को बचाने 30 फीट गहरे कुएं में रस्सियों के सहारे उतरकर सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू। बचाई सांप की जान

 

रातों-रात MP का ड्राइवर बना करोड़पति, 49 रुपये लगाकर जीत गया डेढ़ करोड़, जानिए

खबर मुलताई से। मुलताई नगर के समीप स्थित ग्राम बाड़ेगांव के पास परमंडल रोड पर स्थित एक खेत के कुएं में विगत पांच 6 दिनों से सांप होने की सूचना पाकर सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना 30 फीट गहरे कुएं में रस्सियों के सहारे उतरकर सांप की जान बचाई।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी की गड़बड़ पर नहीं आ रहा किसी को यकीन, बढ़ गई जेठालाल की टेंशन

सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा के इस साहसिक कार्य के लिए ग्रामीणों एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने की मांग उठी है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अय्यर भाई 42 की उम्र में करेंगे शादी फैंस को Babita की चिंता

https://humdard.in/honda-new-suv-hyundai-creta/ 

Tata Altroz CNG 2023 में ऑटो एक्सपो 2023 में बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं टाटा की Punch CNG और Altroz CNG होगी लॉन्च

सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पास सूचना मिली थी कि ग्राम बाडेगांव के पास परमंडल रोड पर स्थित उत्तम हारोडे के खेत के कुएं में पांच-छह दिनों से एक सांप दिखाई दे रहा है, जिसके बारे में उत्तम हारोड़े ने ग्राम बाड़ेगांव के लोगों को जानकारी दी थी, जिसके बाद सर्पमित्र को बुलाया गया सर्पमित्र ने भी अपनी जान की परवाह किए बिना 30 फीट गहरे कुएं में रस्सियों के सहारे उतरकर सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित बचा लिया और उसे पर्यावरण में छोड़ दिया। श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा सांपों को बचाने का सतत प्रयास किया जाता है, न सिर्फ सांपों को बचाना बल्कि सांपों से इंसानों की सुरक्षा भी उनके द्वारा की जा रही है, अभी तक हजारों सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा चुका है, उनके द्वारा पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए किए जा रहे इन कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किए जाने की मांग उठने लगी है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में बबीता जी ने ली सेल्फी शादी पर पहुंची तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम

श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि उत्तम हारोडे सहित ग्राम परमंडल एवं बाड़ेगांव के लोगों के सहयोग से उन्होंने कुएं में गिरे सांप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और पर्यावरण में छोड़ दिया। उन्होंने बताया की वे सांप को बचाने के लिए अपना जी जान लगा देते है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि सांप को कुवे से बाहर नहीं निकाला जाता तो साफ पानी में ही दम तोड़ देता क्योंकि सांप पानी में रहने के आदी नहीं होते हैं कुछ समय तक रहने के बाद साफ पानी में दम तोड़ देते हैं इसीलिए कुएं में गिरे सांप को बचाना आवश्यक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button