सांडिया में दिनदहाड़े 50 से अधिक हरे भरे पेड़ों को बिना अनुमति काटा। शासन का नही है ध्यान।

Rate this post
सांडिया में दिनदहाड़े 50 से अधिक हरे भरे पेड़ों को बिना अनुमति काटा। शासन का नही है ध्यान।

Table of Contents

ये भी पढ़े ….सड़क हादसा : मालेगांव के पास देर रात कंटेनर में जा घुसी कार, बुरी तरह घायल हुआ चालक। 

मुलताई(Multai) नगर के समीप शांडिल्य ऋषि की तपोभूमि ग्राम सांडिया में ताप्ती नदी के तट पर दय्यत बाबा देवस्थान के पास दिनदहाड़े केठिया और बबूल के 50 से ज्यादा पेड़ों को कांट दिया गया।

ये भी पढ़िए ….लोकेश गीदकर बने किसानो के मसीहा, किसानों के लिए जुताई व बुवाई होगी पूरी तरह निशुल्क 

ये भी पढ़े ….बड़ी खबर : हनुमान डोल के पास मिली सर कटी लाश की तीन माह बाद हुई शिनाख्त, पति और बेटा ही निकला हत्यारा।

ग्रामीणों ने बताया कि इन कांटे हुए पेड़ों को रात में मुलताई की आरा मशीनो पर पहुंचाया जा रहा है।
कटे हुए पेड़ो की पिक्चर

ये भी पढ़े ….Breaking news अपहरण दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या शव को सरसों के खेत में दबाया 36 दिन बाद फोन ने खोला राज

वही देखने में आ रहा है कि क्षेत्र में आए दिन हरे भरे पेड़ों को काटने की खबरें सामने आ रही है कुछ दिन पूर्व भी मुलताई नगर से लगी ग्राम पंचायत कामथ के मेन रोड पर एक आम का हरा पेड़ भी काट किया गया था।
जब ग्राम सांडिया में कांटे गए हरे भरे पेड़ों की जानकारी ली गई तो पता चला कि इन पेड़ों को काटने के लिए ग्राम पंचायत, राजस्व या वन विभाग से कोई अनुमति जारी नहीं की गई।

ये भी पढ़े …महाविद्यालय मुलताई के सात दिवसीय विशेष शिविर में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया 

ये भी पढ़े ….सर्रा के पास खंती में पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

वही जब इस विषय में सरपंच यादोंराव बर्डे से बात की गई तो उनका कहना है कि पेड़ काटने की जानकारी बारस्कर पटवारी और कोटवार को दे दी गई थी, फिर भी उनके द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

ये भी पढ़िए ….Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Shailesh Lodha भगवा धोती और माथे पर भस्म लगाए दिखे शैलेश लोढ़ा तो हैरान हुए लोग, बोले- प्लीज वापस आ जाओ

वही पटवारी का कहना है कि इस विषय में मुझे कोई जानकारी नहीं है, मैं मौके पर जाकर देखता हूं कि किसके द्वारा कितने पेड़ो को कांटा गया है।
अब सवाल ये उठता है कि बिना अनुमति के दिनदहाड़े हरे भरे पेड़ों को काटकर शासन प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
कही ऐसा तो नहीं की मिलजुल कर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है???

ये भी पढ़िए ….Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah गोकुलधाम के क्लब हाउस पर भूत का मंडराया साया! डर के साए में भिड़े

Sariya Cement Rate Today ख्वाबों का महल बनाना हुआ और भी आसान , सरिया और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट जानिए आज के ताजा रेट

वही कुछ दूरी पर ही मोटर साइकिल पर पेड़ काटने की मशीन लेकर जा रहे दो युवाओं को देखा गया, जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम कोई व्यापारी नही है, मुलताई वाले पेड़ खरीद कर कटवा रहे हैं

Hero Splendor माइलेज में Bajaj प्लैटिना को भी करेगी फेल, होंडा कल लॉन्च करेगी सस्ती बाइक, जाने क्या है खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button