समोसा सिंह: स्टार्टअप के लिए बेच दिया था घर, अब समोसा बेचकर साल के 45 करोड़ कमाती है ये महिला

Rate this post

समोसा सिंह: स्टार्टअप के लिए बेच दिया था घर, अब समोसा बेचकर साल के 45 करोड़ कमाती है ये महिला

 

 

Breaking news ट्रक ने बाइक सवार को कुचला मौके पर हुई बाइक सवार की मौत

बेंगलुरु का एक ऐसा स्टार्टअप जिसकी रोज की कमाई है 12 लाख रुपये. जानिए निधि और शिखर की कहानी. कैसे इन्होने शुरू की ये कंपनी.

मध्यप्रदेश में पहली बार मिला चिकना सांप, मुलताई के रामनगर से सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू।

बेंगलुरु 05 अप्रैल। समोसे का नाम आते ही तीखी हरी और इमली की चटनी का स्वाद मुंह में पानी ला देता है. अगर हम आपसे यह कहें कि समोसे से एक महिला रोजाना 12 लाख रुपये की कमाई करती है तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे. लेकिन यह सच है.

दरअसल ऐसा कर दिखाया है निधि सिंह (Nidhi Singh) ने. निधि की शादी पांच साल पहले शिखर वीर सिंह से हुई थी. निधि बंगलुरु से पहले गुरुग्राम में 30 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी कर रही थी. लेकिन निधि को कहीं ना कहीं अपनी नौकरी से सुकून नहीं मिल रहा था. वह खुद का कुछ शुरू करने के बारे में सोच रही थीं. ऐसे में उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए इस नौकरी को छोड़ दी.

 

वलनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का हुआ मंगलमय विश्राम

निधि सिंह और शिखर वीर सिंह कैसे मिले?

शिखर वीर सिंह और निधि सिंह हरियाणा में तब मिले थे जब वे बी-टेक (B-tech) कर रहे थे. दोनों ने बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक किया है. शिखर ने बाद में इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज, हैदराबाद से एमटेक किया. 2015 में जब उन्होंने नौकरी छोड़ी, तब वे बायोकॉन (Biocon) में प्रिंसिपल साइंटिस्ट थे.

निधि ने एक अलग कोर्स किया. उसने कॉर्पोरेट जगत में प्रवेश किया और बहुत सफल रही. उनकी सैलरी पैकेज 30 लाख रुपये थी. उन्होंने 2015 में अपनी नौकरी छोड़ दी और अगले साल यानी कि साल 2016 में बेंगलुरु में समोसा सिंह (Samosa Singh) खोला.

Samosa Singh की कहानी

निधि और शिखर ने अपने बचाए हुए पैसे से ‘समोसा सिंह’ की शुरुआत की. हालांकि, जब उन्हें बड़े किचन की जरूरत पड़ी, तो उन्होंने अपने अपार्टमेंट को 80 लाख रुपये में बेच दिया. हैरत की बात यह है कि दोनों इस घर में सिर्फ एक दिन घर में रहे थे. उन्हें एक बड़े ऑर्डर के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने अपने फ्लैट को बेचना सही समझा. इस मिले हुए पैसे से दोनों ने बेंगलुरु में एक फैक्ट्री किराए पर ली.

Samosa Singh का टर्नओवर

अपने व्यापार को लेकर उनका अंदेशा गलत नहीं था, उनके इस उठाये गए कदम की वजह से उनका बिजनेस कई गुना बढ़ गया है. वे हर महीने लगभग 30,000 समोसे बेचते हैं और आज के समय में उनका टर्नओवर 45 करोड़ रुपये है. इस ख़बर को आप हमदर्द न्यूज की वेबसाइट www.humdard.in पर पढ़ रहे है।

निधि की पहली सैलरी गुरुग्राम की एक फार्मा कंपनी में 17,000 रुपए थी. वह बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के रूप में शामिल हुई थीं। जब उसने 2017 में नौकरी छोड़ी, तो उस वक्त तक उसकी सैलरी 30 लाख रुपये प्रति वर्ष थी. समोसे का आइडिया उन्हें तब आया जब शिखर पढ़ाई कर रहे थे. वह एसबीआई (SBI) की ब्रांचों के बाहर समोसा बेचना चाहता था. हालांकि, निधि ने साइंटिस्ट बनने पर फोकस करने की सलाह देते हुए इस सुझाव को मना कर दिया.

समोसा सिंह की कहानी तब शुरू हुई, जब निधि ने एक दिन एक लड़के को एक फूड कोर्ट में समोसे के लिए रोते हुए देखा. उनका मानना ​​है कि समोसा भारत में सबसे लोकप्रिय नाश्ता है. उन्होंने नौकरी छोड़ दी और बेंगलुरु चले गए. यहां पर उन्होंने अपना समोसा सिंह खोला. उन्होंने बाद में कई नए समोसे बनाए. उनका सबसे पॉपुलर बटर चिकन और कड़ाही पनीर समोसा है. फिलहाल दोनों अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने पर काम आकर रहे हैं

 

और पढ़े ….

मां दुर्गा के प्रति ऐसी आस्था, महिला ने शरीर पर बोए जवारे, पूर्णिमा को होगा विसर्जन

नगर में महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा श्री जी की निकाली गई शोभायात्रा

मंडला जबलपुर जिले की सीमा और मनेरी से पहाड़ीखेड़ा मार्ग पर खेत में मिला एक अधेड़ का शव,क्षेत्र में फैली सनसनी।

मुलताई मासोद रोड पर देर रात दो बाइको की भिड़ंत में नगरपालिका कर्मचारी की मौत, दो गंभीर घायल

मुलताई नगर में ऐतिहासिक हनुमान जयंती के आयोजन के लिए बजरंग दल की तैयारिया हुई पूर्ण, आज दुर्गावाहिनी की बाईक रैली से होगा कार्यक्रम का आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button