सालबर्डी शिवधाम गुफा में चोरी करने वालो को पुलिस ने पकड़ा, बोरा पहनकर घुसे थे चोर, दान पेटी तोड़कर चुराई दान राशि

Rate this post

सालबर्डी शिवधाम गुफा में चोरी करने वालो को पुलिस ने पकड़ा, बोरा पहनकर घुसे थे चोर, दान पेटी तोड़कर चुराई दान राशि

 

Betul news। मध्यप्रदेश और महराष्ट्र की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध शिवधाम सालबर्डी में दानपेटी को गैंती से तोड़कर दानराशि चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Royal Enfield Bullet 350 कोई नहीं टक्कर में Royal Enfield है 350cc सेगमेंट की बादशाह, Top-5 में शामिल हैं ये मॉडल्स

 

चोरों ने दान पेटी को तोड़ने के लिए गुफा में घुसने से पहले बोरा पहन लिया था ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में दोनों के नजर आने पर जब सघनता से तलाश की तो आखिर शातिर चोर गिरफ्त में आ गए। दोनों के पास से चोरी की गई राशि और दान पेटी तोड़ने के लिए उपयोग की गई गैंती भी बरामद कर ली गई है। आप ख़बर पढ़ रहे है www.humdard.in हमदर्द न्यूज पर।

जीत की तरफ बढ़ रही RCB के सामने आई बड़ी मुसीबत, अचानक टीम से बाहर हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज

आठनेर पुलिस ने बताया कि 22 मार्च 2023 को सालबर्डी शिवगुफा में रखी दान पेटी तोड़कर दान राशि चोरी कर ली गई थी। सालबर्डी निवासी यशवंत पिता मधुकर राव भोगे की रिपोर्ट पर आठनेर थाना पुलिस ने धारा 379 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश प्रारंभ कराई। टीम के द्वारा शिव गुफा में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें दो अज्ञात व्यक्ति शिवगुफा का ताला तोड़ते हुए नजर आए। उन व्यक्तियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना मोर्शी जिला अमरावती, व सालबर्डी के आसपास तलाश की गई।

Hero Karizma के दमदार इंजन के साथ आ गयी हीरो की परफॉर्मेंस बाइक करिज्मा ये कब तक होगी लॉन्च जानिए इसके फीचर्स के साथ प्राइस 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अनिल पिता श्यामलाल धुर्वे उम्र 26 वर्ष निवासी पाला थाना मोर्शी जिला अमरावती महाराष्ट्र और वारू उर्फ सत्यपाल बावने पिता गुलाबराव बावने उम्र 37 वर्ष निवासी सालबर्डी थाना आठनेर को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों शातिर चोर होने के कारण पुलिस टीम को गुमराह करते रहे। लगातार उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Ladli Bahna Yojana: लाडली बहन योजना के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य,पैसे मांगने पर होगी FIR,जाने कबसे आएंगे पैसे

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गुफा मंदिर सालबर्डी में बोरा पहनकर घुसे थे ताकि सीसीटीवी कैमरे में उनकी पहचान न हो सके। दान पेटी को गैंती से तोडा और उसमें से दान राशि नकदी एवं चिल्लर कुल 8060 रुपये चोरी कर भाग गए। दोनों के द्वारा चोरी करने के बाद 2060 रुपये खाने- पीने मे खर्च कर लिए। बची हुई रकम आपस मे बांट ली और फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से 6000 रुपये व दान पेटी तोड़ने के उपयोग में ली गई गैंती जब्त कर गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर में चोरी की घटना होने से भक्तों में बेहद आक्रोश व्याप्त हो गया था। पुलिस पर भी चोरों को पकड़ने का दबाव था। इसके चलते पुलिस की टीम ने हर संभव प्रयास कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

बाड़ेगांव में सांप को बचाने 30 फीट गहरे कुएं में रस्सियों के सहारे उतरकर सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू। बचाई सांप की जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button