Multai news: मुलताई नगर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत सेन महाराज की जयंती, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
Multai news: मुलताई नगर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत सेन महाराज की जयंती, निकाली गई भव्य शोभायात्रा
खबर मुलताई से मां ताप्ती की पवित्र नगरी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संत सेन महाराज की जयंती आज दिन सोमवार को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर संत सेन समाज संघ द्वारा मुलताई नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में सेन समाज के लोग शामिल हुए यह शोभायात्रा संत सेन महाराज की पालकी के साथ सेन समाज के मंगल भवन पहुंची जहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
Hanuman Mandir:हनुमान मंदिर से दान पेटी चुराने वाले , चोरो को पुलिस किया गिरफ्तार
वही सेन समाज द्वारा मुलताई नगर के अस्पताल में भी फल वितरण कर संत सेन महाराज की जयंती मनाई गई इस अवसर पर सेन समाज के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित दिखाई दिए इस अवसर पर मनोज सियाने चेतन निंबालकर बंटी कोठेकर अभिषेक कसरादे सचिन कडुकार आशु कडुकार, आनंद आस्कर कपिल कसरादे गणेश सराठे आकाश नगदे तथा पंकज जयसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Love Story: 5 बच्चों के पिता का 3 बेटियों की मां पड़ोसन पर आया दिल, ले भागा, अभी तक नहीं लगा सुराग