Sahastrabahu Jayanti Invitations Are Being Given From Door To Door To Participate In सहस्त्रबाहु जयंती में शामिल होने स्वजातीय बंधुओ को घर-घर जाकर दिया जा रहा आमंत्रण फोटो मुलताई –
Sahastrabahu Jayanti Invitations Are Being Given From Door To Door To Participate In सहस्त्रबाहु जयंती में शामिल होने स्वजातीय बंधुओ को घर-घर जाकर दिया जा रहा आमंत्रण फोटो मुलताई –
पवित्र नगरी के रेलवे स्टेशन रोड स्थित सांवरिया लान में हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज मुलताई द्वारा श्री श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु (Sahastrabahu) जिला स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन 22 नवंबर दिन बुधवार को किया जा रहा है जयंती समारोह कार्यक्रम में सुबह 9:00 बजें सांवरिया लान से सामाजिक बंधुओ द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं दोपहर 2:00 बजे से सांवरिया लान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l
Sahastrabahu Jayanti Invitations Are Being Given From Door To Door To Participate In
हैहय कलचुरी कलार समाज के अशोक शिवहरे, सतीश शिवहरे, अरुण जायसवाल, श्याम किशोर मालवीय, अजय शिवहरे, भवानी पटेल, दीपक शिवहरे, सज्जन शिवहरे, आकाश मोहबंसी, पीयूष शिवहरे, अनिल शिवहरे, अनिल शिवहरे, मोहन शिवहरे, सुधीर शिवहरे सहित अन्य द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु जिला स्तरीय जयंती समारोह में सभी सामाजिक बंधुओ से सहपरिवार शामिल होने घर-घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Facebook पर फॉलो करे humdard news