सड़क हादसा : मालेगांव के पास देर रात कंटेनर में जा घुसी कार, बुरी तरह घायल हुआ चालक।

Rate this post
सड़क हादसा : मालेगांव के पास देर रात कंटेनर में जा घुसी कार, बुरी तरह घायल हुआ चालक।
ये भी पढ़िए …लोकेश गीदकर बने किसानो के मसीहा, किसानों के लिए जुताई व बुवाई होगी पूरी तरह निशुल्क

सर्रा के पास खंती में पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

खबर मुलताई(Multai) से। मुलताई- नागपुर नेशनल हाईवे 47(Multai-Nagpur National highway47) पर ग्राम मालेगाव के पास बीती देर रात एक कार सिलेंडर से भरे कंटेनर में जाकर पीछे से घुस गई, जिससे कार चालक बुरी तरह घायल हो गया, सड़क दुर्घटना की सूचना पर संजीवनी108 एम्बुलेंस(sanjivni 108 Ambulance) मौके पर पहुची और ईएमटी प्रहलाद साहू और पायलट पंकज बारंगे ने उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे नागपुर ले गये हैं।
Devar Bhabhi Relationship: सुहागरात में देवर ने भाभी की बुझाई प्यास, अब भाई के जाते ही बुला लेती है, क्या करुं
ये भी पढ़िए ….बड़ी खबर : हनुमान डोल के पास मिली सर कटी लाश की तीन माह बाद हुई शिनाख्त, पति और बेटा ही निकला हत्यारा।
ये भी पढ़िए …Breaking news अपहरण दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या शव को सरसों के खेत में दबाया 36 दिन बाद फोन ने खोला राज
बताया जा रहा है कि अंकित पुत्र राजेश मांडवे (30 साल) निवासी आमला पांढुर्ना से आमला की ओर जाने के लिए कार से निकला था, मालेगांव के गैस सिलेंडर से भरे खड़े कंटेनर में कार पीछे से जाकर घुस गई। जिससे कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं अंकित बुरी तरह घायल हो गया,
ये भी पढ़िए …बड़ी खबर : हनुमान डोल के पास मिली सर कटी लाश की तीन माह बाद हुई शिनाख्त, पति और बेटा ही निकला हत्यारा।
तुरंत ही डायल 100 और संजीवनी 108 की टीम को इसकी सूचना दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल अंकित को कार का दरवाजा तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकाला और उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे डॉक्टरों ने बैतूल रेफर किया था,लेकिन परिजन उसे नागपुर ले गए हैं जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है .
ये भी पढ़िए …महाविद्यालय मुलताई के सात दिवसीय विशेष शिविर में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button