खबर मुलताई(Multai) से। मुलताई- नागपुर नेशनल हाईवे 47(Multai-Nagpur National highway47) पर ग्राम मालेगाव के पास बीती देर रात एक कार सिलेंडर से भरे कंटेनर में जाकर पीछे से घुस गई, जिससे कार चालक बुरी तरह घायल हो गया, सड़क दुर्घटना की सूचना पर संजीवनी108 एम्बुलेंस(sanjivni 108 Ambulance) मौके पर पहुची और ईएमटी प्रहलाद साहू और पायलट पंकज बारंगे ने उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती करवाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे नागपुर ले गये हैं।
बताया जा रहा है कि अंकित पुत्र राजेश मांडवे (30 साल) निवासी आमला पांढुर्ना से आमला की ओर जाने के लिए कार से निकला था, मालेगांव के गैस सिलेंडर से भरे खड़े कंटेनर में कार पीछे से जाकर घुस गई। जिससे कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं अंकित बुरी तरह घायल हो गया,
तुरंत ही डायल 100 और संजीवनी 108 की टीम को इसकी सूचना दी गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल अंकित को कार का दरवाजा तोड़कर जैसे-तैसे बाहर निकाला और उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे डॉक्टरों ने बैतूल रेफर किया था,लेकिन परिजन उसे नागपुर ले गए हैं जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है .