sadak hadsa 108 Ambulance नगरकोट के पास दो बाईकों की आपसी भिड़ंत में 4 लोग हुए घायल, 108 एंबुलेंस से पहुंचा मुलताई अस्पताल

4/5 - (1 vote)

sadak hadsa 108 Ambulance नगरकोट के पास दो बाईकों की आपसी भिड़ंत में 4 लोग हुए घायल, 108 एंबुलेंस से पहुचाया  मुलताई अस्पताल

Betul road sadak hadsa बैतूल रोड पर अरिहंत लॉन के सामने सड़क दुर्घटना में भजन मंडली के सदस्य बुजुर्ग की हुई मौत

खबर मुलताई से । मुलताई बैतूल NH47 पर ग्राम नगर कोट के पास बीती देर रात दो मोटरसाइकिलों की आपसी भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा चारों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

Abha card benefits 2023 मुलताई अस्पताल में आभा कार्ड बनवाने तीन दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ, पहले दिन 392 लोगों का हुआ पंजीयन

Corona news update मुलताई अस्पताल में कोरोना सम्भावित मरीज मिलने पर तैयारियों को जांचने कराई गई मॉक ड्रिल।

प्राप्त जानकारी अनुसार 108 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी महेश झलिए ने बताया कि उन्हें 108 एंबुलेंस पर सूचना मिली थी कि ग्राम नगरकोट के पास दो मोटरसाइकिलो की आपसी भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए हैं, जिनमें एक मोटरसाइकिल पर रामराव पिता चेतू टेकाम उम्र 41 वर्ष एवं विजेश पिता महादेव उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी सोमलापुर एवं दूसरी बाइक पर कपिल पिता दौलतराव उम्र 40 वर्ष एवं अश्विन पिता अशोक निवासी भग्गू ढाना बैतूल के बताए गए, जिन्हें उनके द्वारा एंबुलेंस में ही उपचार करते हुए मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर उपचार के लिए बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

 

Gondwana gantantra Party गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के आक्रोषित कार्यकर्ताओ ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का पुतला फूका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button