अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानी
अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानीआपको बता दे की Realme GT 3 240W बहुत जल्द ही भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हो सकता है। फोन को इस साल की शुरुआत में एमडब्ल्यूसी 2023 इवेंट में पेश किया गया था।आप भी रियलमी के ग्राहक हैं और आप लंबे समय से खुद के लिए एक बढ़िया सा स्मार्टफोन लेकर आए है । अब टिपस्टर पारस गुगलानी ने Realme GT 3 240W फोन का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज कर दिया है। Realme GT 3 240W को दो कलर ऑप्शन पल्स व्हाइट और बूस्टर ब्लैक में उपलब्ध कराया जा सकता है। रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन को इसी महीने 14 जून को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी इसकी कोई घोषणा नहीं की है।
यह भी पढे :-
खुशखबरी! अब जल्द घर ले आए Hero HF Deluxe बाइक, माइलेज की सरताज पावरफुल इंजन के साथ देखे डिटेल
अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानी
अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानी
Realme GT 3 launch
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की , रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन को इसी महीने 14 जून को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जायेगा। पारस द्वारा यह साझा किए गए लीक पोस्टर के अनुसारहालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी इसकी कोई घोषणा नहीं की है ।
अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानी
Realme GT 3 specifications
अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानी
डिस्प्ले रियलमी जीटी 3 में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2772 X 1240 पिक्सल रेजोल्यूशन, के साथ 6.74-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है।
प्रोसेसर फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 4nm से लैस है।
रैम और स्टोरेज फोन 8GB+128GB, 12GB+256GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB वैरिएंट में आता है।
सॉफ्टवेयर रियलमी जीटी 3 बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13-आधारित रियल
अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानी
मी यूआई कस्टम स्किन पर काम करता है। फोन में 240W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।कैमरे रियलमी जीटी 3 में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानी
आईएमएक्स890 सेंसर, 8एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2एमपी माइक्रोस्कोप कैमरा है।
सेल्फी कैमरा सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डाइमेंशन फोन का डाइमेंशन 163.85×75.75×8.9mm है और इसका वजन 199 ग्राम है।
फोन की कीमत कितनी होगी इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, इसके लिए आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।
यह भी पढे :-
Multai News केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने निकाली साइकिल रैली, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश
लॉन्च हुई Maruti Jimny नई कार, कीमत जान लगेगा जोर का झटका जानें फीचर्स और कीमत
अब मार्केट मे Oppoऔर Samsung की हवा टाइट करने आया Realme GT 3 का धाकड़ स्मार्टफोन लड़कियां हुईं दीवानी