रायआमला में घर के सामने निकले सांप के डर से घर में कैद हुआ पूरा परिवार, सर्पमित्र ने सांप का रेस्क्यू कर परिवार को कराया आजाद।

3/5 - (1 vote)

रायआमला में घर के सामने निकले सांप के डर से घर में कैद हुआ पूरा परिवार, सर्पमित्र ने सांप का रेस्क्यू कर परिवार को कराया आजाद।

एडिशनल एसपी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को भारी पुलिस बल के साथ मुलताई न्यायालय लेकर पहुंची राजस्थान पुलिस

खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रायआमला में आज एक घर के सामने रखे पत्थरों के बीच अचानक बड़ा सांप दिखाई देने से परिवार के लोगों में दहशत फैल गई और डर के मारे कोई बाहर निकलने को तैयार नहीं था , ऐसा लग रहा था कि परिवार को घर में किसी ने कैद कर दिया है, जिसके बाद सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को सूचना दी गई, सूचना पाकर वे तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप का रेस्क्यू कर परिवार को आजाद करवाया।

ग्राम कुंडई में देर रात घर में सो रहे परिजनों के साथ गांव के ही लोगों द्वारा की गई मारपीट, डायल हंड्रेड से पहुंचाया मुलताई अस्पताल

सांप देखकर भागते हुए लोग।

सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम रायआमला निवासी गजानंद गवाड़े के घर के सामने पत्थरों के बीच सांप दिखाई देने की सूचना उन्हें मिली थी जिस पर वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया, जैसे ही उन्होंने पत्थरों को हटाया बड़ा जहरीला कोबरा सांप नजर आया जिसे देखकर वहां मौजूद आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया और घर में कैद हुए परिवार को आजाद करवा दिया गया।

breaking news यात्रियों से भरी बस हाईजैक: हथियारों के दम पर कई घंटे तक शहर में घुमाते रहे

सांप देख कर दहशत में दिखे लोग ,मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button