शासकीय महाविद्यालय आठनेर का राष्ट्रीय सेवा योजना

Rate this post

शासकीय महाविद्यालय आठनेर का राष्ट्रीय सेवा योजना

 

प्रमोद बरदाहे की रिपोर्ट

सात दिवसीय विशेष शिविर का आज पांचवा दिन हैं रासेयो के शिविर में परियोजना कार्य में स्वयं सेवकों एवम् स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम बरखेड़ में गलियों की साफ सफाई की नालियों में पड़ी गन्दगी साफ की साथ ही जिस स्थान पर नालियां नहीं हैं और गलियों से पानी बहता हैं वहां भी बंद नालियों की सफाई कर उसे खोला गया जिससे गली से पानी ना बह सके जागरुकता से संबंधित नारे लगाए गए हैंडपंप के आस पास की गंदगी को साफ किया पानी निकासी के लिए नाली बनाई गईं एवम् रैली के माध्यम से नौजवान आओ रे नौजवान गावो रे गीत गाया गया और परियोजना कार्य से वापस लौटकर वृक्षा रोपण किया गया और इसके पश्चात बौद्धिक चर्चा में आठनेर पंचायत के उपयंत्री श्री सचिन वास्केल भी उपस्थित हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वयं सेवकों एवम् स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए बताया नालियों से बहने वाले और शौचालय से निकलने वाले पानी में लिक्विड डालकर साफ किया जा सकता हैं हैंडपंप और अन्य स्थानों पर सोखता फीट गढ्ढा बनाया जाता हैं जिससे जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिलती हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में नेटो बनाए गए हैं जिसमें अपशिष्ट पदार्थों को डाला जाता हैं गोबर अलग डालते हैं, पन्नी पॉलिथीन अलग, सूखा कचरा अलग व कांच व रबर प्लास्टिक को अलग डाला जाता हैं जिसमें रासेयो के पुरुष इकाई प्रभारी डॉ दीवानसिंह बरिया एवम् महिला इकाई प्रभारी डॉ सरोज पाटिल और अन्य शैक्षणिक एवम् अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button