आदिवासी युवती के साथ हुए बलात्कार और उसकी हत्या करने के विरोध में ,राष्ट्रीय जयस और भीम आर्मी के कार्यकरता आये सामने .
आदिवासी युवती के साथ हुए बलात्कार और उसकी हत्या करने के विरोध में ,राष्ट्रीय जयस और भीम आर्मी के कार्यकरता आये सामने .
धर्मेन्द्र मांडले की रिपोर्ट .
संडावता -राष्ट्रीय जयस के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी विरोध एवं ज्ञापन को लेकर आज जयस एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल महोदय के नाम नायब तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और आजादी में आदिवासी नायकों की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की जा रही है ऐसे वक्त में महू के गवली पलासिया में एक आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है तथा उस घटना के संबंध में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग में एक निर्दोष आदिवासी युवक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था
ये भी पढ़िए ….पी एम मोदी का किसानो के लिए एक और बड़ी सौगात अप्रैल से शुरू होगी सांझी डेयरी योजना, पशुपालन के लिए बैंक से दिया जा रहा है लोन
जो आदिवासी बहुल प्रदेश के लिए कलंक है और प्रदेश के पुलिस एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है इस प्रकार की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही से लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध व्यक्त करने एवं आवाज उठाने के अधिकारों की अवेलहन होती है संविधान एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष को प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है
ये भी पढ़िए ….राजगढ़ पुलिस ने मुखबिर सूचना पर पकड़ा चोरी का रॉयल इनफिल्ड वाहन
पूर्व में भी नेमावर हत्याकांड, लटेरी गोली कांड ,के पीड़ित को न्याय नहीं मिलने से अपराधियों के हौसले बुलंद है आदिवासियों पर हुए अत्याचार शोषण हमलों पर निष्पक्ष और बगैर राजनीतिक दबाव से जांच करते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही हो तो ऐसे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है जयस एवं भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने महू हत्याकांड की न्यायिक जांच कर फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वारा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने एवं पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की बात कही इस अवसर पर जयस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम भिलाला, जिला मुख्य प्रभारी भीम आर्मी राजकुमार आजाद, जयस ब्लॉक अध्यक्ष संजय भिलाला, ब्लॉक संरक्षक गोविंद भिलाला, पहलवान सिंह भिलाला, दुर्गा प्रसाद सारंगपुर प्रभारी ,राजकुमार मालवीय ,पवन मालवीय मलकाना, राजकुमार वर्मा, बलराम आजाद, डॉ घीसालाल भिलाला, सावन भिलाला रामबाबू मैकेनिक, टिंकू भिलाला भ्यना, ब्रजमोहन मलकाना सुनील आजाद अरुण मालवीय वर्षा कमल अहिरवार मुंडला रामदयाल झिरी प्रभु लाल भिलाला, संतोष भिलाला आदि लोग उपस्थित रहे.
बलात्कार एक निंदनीय अपराध है ,
विरोध करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गोली भी मारी बताया जा रहा है की जिस व्यक्ति को गोली मारी गयी वह व्यक्ति अपने परिवार का एक ही कमाने वाला व्यक्ति था जो विरोध के समय गोली से मर गया