इंसानियत शर्मसार! 3साल की मासूम से दरिंदगी, FIR में देर का आरोप, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
इंसानियत शर्मसार! 3साल की मासूम से दरिंदगी, FIR में देर का आरोप, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
Rape of 3 year old girl. मध्यप्रदेश(madhya pradesh) के जबलपुर(jabalpur) में दुष्कर्म की दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां शहपुरा गांव में 3 साल की मासूम अपने मां-बाप के साथ सो रही थी. तभी एक दरिंदे ने बच्ची को चोरी से अगवा किया और उसके साथ दरिंदगी की. सुबह रोते बिलखते घर पहुंची बच्ची ने मां-बात को सारी घटना बताई. पुलिस ने मामला दर्ज करने की बजाए पीड़िता के माता-पिता को थाने में कई घंटों बैठाया. लोग इकट्ठे हुए और विधायक के पहुंचने पर एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़िए ……Breaking News चिखली कला के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल, NHAI एंबुलेंस 1033 से पहुंचाया अस्पतालय
जबलपुर.(jabalpur) जबलपुर में 3 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत की वारदात सामने आई है. आदिवासी बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की शिकायत करने जब उसके माता-पिता थाने पहुंचे, तो यहां भी पुलिस का इंसानियत को झकझोर देने वाला व्यवहार दिखा. इसके बाद कई लोगों का थाने में जमावड़ा लग गया. बारगी विधायक संजय यादव भी थाने पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने सरकार और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़िए ……MP के इस गांव में नहीं होती ओलावृष्टि, मान्यता- हनुमान मंदिर में उल्टा हल लगाने से होता है चमत्कार
जबलपुर से पास शहपुरा के एक गांव में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म(Rape) की घटना को अंजाम दिया गया. मासूम बच्ची खेत में बनी झोपड़ी में अपने मां-बाप के साथ सो रही थी. तभी उसे एक दरिंदा दबे पांव उठाकर अपने साथ ले गया. फिर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. बच्ची के गायब होने के कुछ देर बाद जब माता-पिता की नींद खुली, तब उन्होंने बच्ची को यहां-वहां ढूंढ़ना शुरू कर दिया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला. सुबह रोते बिलखते मासूम बच्ची खेत की पगडंडियों से झोपड़ी की तरफ आते हुए दिखाई दी. दरिंदगी की शिकार हुई मासूम ने माता-पिता को इशारों से अपने साथ हुई वारदात की आपबीती सुनाई.
ये भी पढ़िए …..Haryana news:- स्पा (spa)सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यपार का धंधा, फर्जी ग्राहक भेज पुलिस ने पांच को पकड़ा |
मासूम पीड़िता और उसके मां-पिता को पुलिस ने थाने में बैठाया
- पीड़ित मासूम बच्ची के माता-पिता बच्ची के साथ दुष्कर्म(Rape) की शिकायत लेकर शहपुरा थाने पहुंचे. यहां पुलिस का शर्मसार करने वाला व्यवहार सामने आया. पुलिसकर्मियों ने उन मां-बाप को थाने में कई घंटों तक बैठा कर रखा. इस बीच ना तो कोई एफआईआर लिखी गई. ना ही मासूम को इलाज के लिए भेजा गया. वारदात की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो वे बड़ी तादाद में थाने पहुंच गए. ग्रामीणों ने पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई. इधर इस घटना को लेकर बारगी विधायक संजय यादव भी शहपुरा थाने पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
-
ये भी पढ़िए ……खेत पर गई महिला की गला रेत कर की हत्या जांच में जुटी पुलिस