जीत की तरफ बढ़ रही RCB के सामने आई बड़ी मुसीबत, अचानक टीम से बाहर हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज
RCB:आईपीएल शुरू हो चुका है और आईपीएल को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. आईपीएल को मेगा उत्सव कहा जाता है यही वजह है कि आईपीएल को लेकर लोगों में खास उत्साह रहता है. इस बार मुंबई इंडियंस को हराकर आरसीबी जीत की तरफ लगातार बढ़ रही है लेकिन इसी बीच आप सभी के सामने एक बड़ी मुसीबत आ गई है.
आरसीबी विराट कोहली और काली खिलाड़ी काफी अच्छा खेल रहे हैं और सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि इस बार आरसीपी विनर बने लेकिन इसी बीच आरसीपी को बड़ा झटका लग गया है. आपको बता दें कि टीम से एक धाकड़ खिलाड़ी बाहर हो गया है.
आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को एक और बड़ा झटका लगा हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार एड़ी में चोट के कारण मंगलवार को आईपीएल के पूरे सत्र से बाहर हो गए जिससे टीम को बड़ा झटका लगा है. 29 वर्षीय पाटीदार आरसीबी के पिछले साल के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी थे. जिन्होंने आठ मैचों में 55.50 पर 333 रन बनाए, जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल थे.
उन्होंने क्वालीफायर 1 में आईपीएल में एक भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया था. आरसीबी ने एक बयान में कहा, “दुर्भाग्य से, रजत पाटीदार एड़ी (Rajat Patidar Injury) की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं.”