Police Raid on Raw Liquor Base Masod Chowki Area कच्ची शराब के अड्डे पर पुलिस का धावा 1000 लीटर महुआ लहान शराब को जब्त कर किया नष्ट, आरोपी मौके से फरार
कच्ची शराब के अड्डे पर पुलिस का धावा: Police Raid on Raw Liquor Base
1000 लीटर महुआ लहान शराब को जब्त कर किया नष्ट, आरोपी मौके से फरार
Police Raid on Raw Liquor Base Masod Chowki Area
मुलताई। पुलिस ने मासोद चौकी क्षेत्र के करासपानी में अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए लगभग 1000 लीटर महुआ लहान शराब को जब्त कर नष्ट किया है। चुनाव के चलते पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई होने से शराब माफिया में हड़कंप व्याप्त हैं। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया की करासपानी में अवैध भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहके सहित पूरी टीम को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस के पहुंचने पर मौके से लोग फरार हो गए, लेकिन ड्रमों में भरकर महुआ लहान शराब बनाई जा रही थी, जिसे जब्त कर नष्ट किया गया।
अवैध भट्टी से बनाई जाती है कच्ची शराब
पुलिस ने बताया कि नाले और नदी के किनारे अवैध भट्टी बनाकर कच्ची शराब बनाई जाती है। चुनाव के चलते कच्ची शराब की मांग बढ़ गई है ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और शराब नष्ट की जा रही है। पुलिस की ओर से हजारों रुपए की कच्ची शराब जब्त कर उसे नष्ट किया गया। मुलताई सहीत प्रभात पट्टन क्षेत्र में लगातार कार्रवाई होने से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Facebook पर फॉलो करे humdard news