वायगांव में कुएं से मोटर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने 45 हजार मसरूके के साथ पकड़ा।
वायगांव में कुएं से मोटर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने 45 हजार मसरूके के साथ पकड़ा।
Multai news। मुलताई पुलिस ने आज दिन शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि ग्राम वाहेगांव में विगत दिनों हुई चोरी के मामले में उन्होंने ₹45000 मशरू के के साथ दो आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया है जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि फरियादी उमेश पिता भाकरू कोल्हे निवासी वायगांव ढाना थाना मुलताई ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04- 05/03/2023 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके खेत के कुआं में लगी पनडुब्बी मोटर को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना मुलताई मे अपराध क्रमांक 159/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
ये भी पढ़े…..
आकाशीय बिजली गिरने से शाहपुर में 32 बकरियों और दो बेलों की मौत।
प्रकरण संपत्ति संबंधित होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद, अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया द्वारा प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतू निर्देशित किया। प्रकरण में दौराने अनुसंधान संदेही अंकेश पिता नामदेव मर्सकोले जाति गोंड उम्र 21 साल निवासी वायगांव ढाना थाना मुलताई जिला बैतूल, छतन पिता देवलू धुर्वे जाति गोंड उम्र 27 साल निवासी ग्राम पिपरिया हाल मुकाम वायगांव ढाना थाना मुलताई जिला बैतूल को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पुछताछ की गई जिन्होने फरियादी उमेश कोल्हे के खेत के कुआं से पनडुब्बी मोटर चोरी करना स्वीकार किया। उक्त आरोपीगण के कब्जे से प्रकरण की पनडुब्बी मोटर के अलावा अन्य तीन पानी को मोटर कुल मशरूका करीबन 45 हजार रूपये का बरामद किया गया। आरोपीगण को दिनांक 16.03.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही मे एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के निर्देशन में निरी. उपनिरी. नीरज खरे थाना प्रभारी मुलताई, उपनिरी बसंत अहके चौकी प्रभारी मासोद, प्रआर. 211 देवेन्द्र प्रजापति, आर. 272 शिवराम, आर. 487 मेहमान कवरेती की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।