Patel Bartan bhandar: पटेल बर्तन भंडार का जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने किया उद्घाटन।

Rate this post

Patel Bartan bhandar: पटेल बर्तन भंडार का जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने किया उद्घाटन।

 

news by humdard news reporter-Avinash taywade

BREAKING NEWS sadak hadsa dunava : दुनावा के पास सड़क दुर्घटना में कटा युवक का गला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती।

खबर मुलताई से। मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई के स्टेशन रोड पर आज दिन शनिवार को बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने पटेल बरतन भंडार का फीता काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब पवित्र नगरी मुलताई में भी महानगरों की भांति शोरूम खुलने लगे हैं और इसका सीधा आशय है कि मुलताई नगर व्यापारी क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है पटेल बरतन भंडार में एक ही स्थान पर हर प्रकार के बर्तन मिल सकेंगे, जहां उपभोक्ताओं को भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पैसा सभी के पास होता है लेकिन उसका सही दिशा में उपयोग कम ही लोग कर पाते हैं।

Love Story: 5 बच्चों के पिता का 3 बेटियों की मां पड़ोसन पर आया दिल, ले भागा, अभी तक नहीं लगा सुराग

उन्होंने आगे कहा कि लोगों को पैसा दिखाई देता है किंतु पैसे के पीछे की मेहनत नहीं दिखाई देती, पटेल बंधुओं ने दिन रात मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर पटेल बंधुओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार का साल भेंट कर सम्मान भी किया। इस अवसर पर पटेल बरतन भंडार के संचालक हनीफ पटेल अनीश पटेल मुस्ताक पटेल जाफर पटेल ने आभार व्यक्त किया एवं मंच संचालन मुलताई नगर के वरिष्ठ प्रतिष्ठित पत्रकार गगनदीप के द्वारा किया गया

kanak computer educatuion: कनक कम्यूटर एजुकेशन सेन्टर मुलताई में निशुल्क MS Excel का प्रशिक्षण, जल्द कराए पंजीयन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button