ग्राम कुंडई में देर रात घर में सो रहे परिजनों के साथ गांव के ही लोगों द्वारा की गई मारपीट, डायल हंड्रेड से पहुंचाया मुलताई अस्पताल
ग्राम कुंडई में देर रात घर में सो रहे परिजनों के साथ गांव के ही लोगों द्वारा की गई मारपीट, डायल हंड्रेड से पहुंचाया मुलताई अस्पताल
सड़क दुर्घटना में हुई 21 वर्षीय युवक की मौत ,स्थानीय लोगो की मदद से पहुचाया अस्पताल .
खबर मुलताई से। मुलताई विधानसभा के प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंडई में बीती देर रात एक परिवार अपने घर में सो रहा था कि तभी अचानक कुछ लोग आए और उनके दरवाजे पर लात मारकर दरवाजा खोल लिया और उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । मारपीट में बाप बेटे घायल हो गए जिसके बाद डायल हंड्रेड को सूचना दी गई dial 100 मौके पर पहुंची तब तक मारपीट करने वाले लोग वहां से भाग गए। जिसके बाद डायल हंड्रेड के माध्यम से घायलों को मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
ब्रेकिंग न्यूज़ – युवक की हत्या, इलाके में फैला तनाव, पुलिस बल मौजूद
kisan Karj Mafi List 2023 किसानो का हो गया कर्ज माफ़ न्यू लिस्ट में अपना नाम देख हो गए ख़ुश
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुंडई निवासी पवन बिहारे ने बताया कि वह उसके मां पिताजी घर में सो रहे थे कि तभी अचानक गांव के ही कुछ लोग आए और उनके साथ मारपीट करने लगे जिसमें उसके पिता दशर बिहारे को लाठी से मारकर घायल कर दिया और उसे भी मारपीट में चोट आई, जिसके बाद उन्होंने सौ नम्बर लगाकर पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस के आने तक मारपीट करने वाले लोग फरार हो गए, जिसके बाद डायल 100 के माध्यम से घायलों को मुलताई अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया।