चिल्हाटी पंचायत सचिव नरखेड के पास सड़क दुर्घटना में घायल। मुलताई अस्पताल में कराया भर्ती
चिल्हाटी पंचायत सचिव नरखेड के पास सड़क दुर्घटना में घायल। मुलताई अस्पताल में कराया भर्ती
खबर मुलताई से Multai news । चिल्हाटी ग्राम पंचायत सचिव (Gram Panchayat Sachiv) ठुमरू लाल पुत्र सुरचंद गाड़रे प्रभात पट्टन जनपद पंचायत से काम निपटा कर वापस मुलताई की ओर आ रहा था कि तभी अचानक मुलताई पट्टन मार्ग पर ग्राम नरखेड़ के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा उसे तत्काल मुलताई अस्पताल पहुंचाया गया !
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah गोकुलधाम की बहनों ने की पोपट लाल की शादी की तैयारी, बबीता लेकर पहुंची फूल, फिर.
जहां पर डॉक्टरों(DOCTOR) द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया लेकिन परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए नागपुर लेकर गए हैं।
सचिव ठुमरु लाल ने बताया कि वह पंचायत की कुछ फाइलें ऑडिट कराने के लिए लेकर जनपद पंचायत प्रभात पट्टन गया हुआ था जहां से वह काम निपटा कर वापस आ रहा था
तभी अचानक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया । सड़क दुर्घटना (sadak Durghatna) कैसे घटी इस संबंध में कुछ याद नहीं है फिलहाल परिजन उन्हें उपचार[TREATMENT] हेतु नागपुर (Nagpur) लेकर गए हैं।
ये भी पढ़े …..
Yogi Adityanath news :लोग 100 साल तक याद रखेंगे योगी आदित्यनाथ का ये मास्टर स्ट्रोक