MP(madhya pradesh) का एक ऐसा हनुमान मंदिर, जहां ट्रेन की स्पीड हो जाती है अपने आप कम
भारत का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में घूमने की हजार जगहें मौजूद है. यहां ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ कईं चमत्कारिक धार्मिक स्थल भी है.
सेमरिया पांढरी के सरपंच पुत्र की Shimla के Road Accident में मौत
इंदौर, उज्जैन, भोपाल कई प्रसिद्ध शहर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है. वहीं धार्मिक स्थानों के नाम से मशहूर शाजापुर में हनुमान जी एक चमत्कारी मंदिर मौजूद है. यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.
बता दें कि शाजापुर में बोलाई हनुमान के नाम से पहचाने जाने वाला यह तीर्थ स्थल धार्मिक आस्था का केंद्र है. यहां लोग अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते हैं. इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा की बाईं तरफ भगवान गणेश जी प्रतिमा विराजमान हैं. इस मंदिर से कई सारी मान्यताएं और कथाएं जुड़ी हुई है. आज हम आपको उसी के बारे में जानकारी बताने वाले हैं..
Akshara Singh ने अपने एक्सप्रेशन से फिर जीता फैंस का दिल, वीडियो देख लोग बोले- ‘पॉवरफुल परफॉर्मेंस’
भविष्य बताते हैं हनुमान जी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों का कहना हैं कि यहां जो भी आता है, उसके भविष्य में उसके साथ क्या घटेगा, पहले ही उसका पूर्वाभास हो जाता है. कहते हैं कि मंदिर में विराजमान हनुमानजी भक्तों को उनका अच्छा या बुरा भविष्य बता देते हैं. जिसके चलते उनके भक्त सतर्क हो जाते हैं. कई लोगों ने तो दावा भी किया है कि उन्हें भविष्य का अहसास हुआ है.
ट्रेन की स्पीड होती है कम
बता दें कि हनुमान मंदिर रतलाम-भोपाल रेलवे ट्रैक के बीच बोलाई स्टेशन से करीब 1 किमी दूर है. कहा जाता है कि इस मंदिर के सामने से निकलने वाली ट्रेन की स्पीड कम हो जाती है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सालों पहले रेलवे ट्रैक पर दो मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी. बाद में दोनों गाड़ी के लोको पायलट ने बताया था कि उन्हें इस हादसे का आभास पहले हो गया था. लेकिन रफ्तार कम नहीं की और टक्कर हो गई. तब से यहां से गुजरने वाली ट्रेन की स्पीड कम हो गई. अगर कोई ड्राइवर ट्रेन की स्पीड कम नहीं करता तो ट्रेन अपने आप स्लो हो जाती है.
300 साल पुराना है ये मंदिर
कहा जाता है कि ये मंदिर 300 साल पुराना है. इसका निर्माण देवी सिंह नामक व्यक्ति ने करवाया था. यहां हनुमानजी भगवान गणेश जी के साथ विराजमान हैं. यहां 1959 में कमल नारायण त्यागी ने अपने व्यस्त जीवन को त्याग कर तपोभूमि बनाया औऱ 24 साल की कड़ी तपस्या के बाद उन्होंने सिद्धियां हासिल कर ली. ये बहुत ही सिद्ध मंदिर माना जाता है. यहां जो भी मनोकमान मांगते हैं, वो पूरी होती है.
और पढ़े ….
दो से ज्यादा बच्चों वाले नेताओं को सांसद- विधायकों का चुनाव नहीं लड़ने दिया जाए -अजित पवार
खेत में मिली युवक की लाश क्षेत्र में फैली सनसनी, अस्पताल के पास की है घटना।
इंसानियत हुई शर्मसार, महिला टीचर ने मासूम के साथ की हैवानियत, 4 दिन तक बाथरूम में बंद करके रखा
बिरुल बाजार में पड़ोसीयो के आपसी विवाद में 8 लोग हुए घायल। जमकर चली लाठी डंडे