Breaking News One Person Died After Being Hit By a Goods Train Multai मुलताई स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त
मुलताई स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त One Person Died After Being Hit By a Goods Train
Breaking News One Person Died After Being Hit By a Goods Train Multai
मुलताई। नगर के रेलवे स्टेशन पर सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे प्लेटफार्म नम्बर 1 पर से मालगाड़ी गुजर रही थी, तभी उसकी चपेट में एक व्यक्ति आ गया। व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसका एक हाथ और दोनो पैर कट गए थे। ट्रेन को रुकवाया गया और उसे बाहर निकलवा कर तत्काल मौके पर एंबुलेंस बुलावाई गई, जिससे उसे नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन उसने तब तक दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि रेलवे स्टेशन के मुख्य लाइन पर गुड शेड की लोडिंग गाड़ी खड़ी हुई थी, जिसके कारण प्लेटफार्म नंबर एक से मालगाड़ी निकल रही थी।
तभी अचानक से उस गाड़ी की चपेट में एक व्यक्ति आ गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक उस व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिल पाए, मात्र एक मोबाइल फोन प्राप्त हुआ है जिससे जानकारी जुटा जा रही है। फिलहाल उसके शव को सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्डम कक्ष में रखवा दिया गया है। इस बात की जानकारी भी नही लग पाई है की वह व्यक्ति स्वयं से ट्रेन के बीच में कूदा या, गलती से गिर गया। यह दुर्घटना है या आत्महत्या इस बारे में पड़ताल की जा रही है। कुछ लोगो ने बताया की उसके साथ एक और व्यक्ति था और वे दोनो प्लेटफार्म नंबर एक पर काफी देर से घूम रहे थे।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Facebook पर फॉलो करे humdard news