Okinawa Electric Scooter दस हजार रुपये डाउनपेमेंट कर Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने किस्त जाने डिटेल
Okinawa Electric Scooter दस हजार रुपये डाउनपेमेंट कर Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने किस्त जाने डिटेल। Okinawa Electric Scooter यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली कंपनी ओकिनावा ने हमें दो शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर PraisePro और iPraise उपयोग किये जा रहे है। अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 न्यू कलर में लाई जाएगी। ये कलर्स इलेक्ट्रिक ग्रीन, ओशन ब्लू, मॉव पर्पल, लिक्विड मेटल,मिलिट्री ग्रीन, मोचा ब्राउन, सीफोम ग्रीन और सन ऑरेंज भी आते है। जिसमे LED लाइटिंग, डिजिटल कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट और वॉक असिस्टेंस मिलते हैं। यह कंपनी के PraisePro की बैटरी को तीन-चार घंटे में चार्ज किया जा सकता है। जिसमे यह टॉप स्पीड 56 kmph की है। इस कंपनी बता रही है कि इस स्कूटर का चलने का खर्च लगभग 14 पैसे प्रति किलोमीटर का है।
वह अकेले चार्ज में लगभग 137 किलोमीटर की रेंज दे रही है। यह ओकिनावा ने लगभग छह वर्षों में ढाई लाख व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा उत्पादन किया है। अब यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ridge था।
Okinawa Electric Scooter की क्या है खासियत
बीते कुछ सालो से ओकिनावा ने Praise Pro स्कूटर्स की 3,215 यूनिट्स की बैटरी से जुड़ा किसी भी प्रॉब्लब की देख रेख करने और उसे ठीक रखने के लिए रिकॉल किया रहा है। यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में आग लगने की बहुत सी घटनाओं के बाद कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को रिकॉल बताया गया था। यह कंपनी ने पिछले वर्ष Okhi 90 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत लगभग 1.22 लाख रुपये बताई गयी है।यह कई फीचर्स को भी पेश करता है।
Okinawa Electric Scooter दस हजार रुपये डाउनपेमेंट कर Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने किस्त जाने डिटेल
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 10 सेकंड में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचा देती है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 160किलोमीटर की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में शून्य 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा रहा है। यह बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग चार घंटे लगते हैं। इसमें LED DRL और टर्न सिग्नल, क्रोम ट्रिम, LED हेडलैम्प जैसे फीचर्स मिलते है।
Okinawa Electric Scooter ki price
यह हमारे भारत देश में हीरो इलेक्ट्रिक के बाद सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली देसी कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी 90 आया किया गया है। जो की इस बेहतरीन बैटरी रेंज के साथ ही स्पोर्टी डिजाइन चौड़ी टायर और बड़ी सीट वाला हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है।ओकिनावा ने इस स्कूटर को खास तौर पर सिटी राइडर्स के लिए उपयोग किया जाता है। जो कि हर टाइम 60-80 किलोमीटर तक ऑफिस के काम से आते-जाते हैं।आइये आप को बता दे कि ओकिनावा ओखी 90 की प्राइस और खासियत समेत सारी डिटेल्स से बताया जा रहा है।
ओकिनावा ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा ओखी-90 को 1.04 लाख रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया है और इसका मुकाबला ओला एस1 सीरीज के साथ ही ऐथर 450एक्स और टीवीएस आईक्यूब समेत हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के स्कूटर से है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी रेंज 160 किलोमीटर तक की होगी। ओकिनावा ओखी-90 की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने इसे 16 इंच की अल्यूमिनियम अलॉय व्हील्ज के साथ पेश किया है, जिसे लोगों को खराब सड़कों पर भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर राइडिंग का अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा।
यह भी पढ़े
NEW BIKE Yamaha RX100 शानदार माइलेज और दमदार इंजन के साथ आ गई मार्केट में,तगड़े फीचर्स और 70kmpl का
Yamaha RX100 तगड़े फीचर्स और 70kmpl का शानदार माइलेज वाली ये बाइक मचाएगी बीएस6 फेज में होगा धमाका
TMKOC के बाबूजी की पत्नी है हुस्न की परी,हॉटनेस देख कर शर्मा जाएं तारक मेहता,देखें तस्वीरें
Okinawa Electric Scooter दस हजार रुपये डाउनपेमेंट कर Okinawa इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं घर, हर महीने किस्त जाने डिटेल