New Wine Shop : नए ठेके का मालिक बनते ही शराब ठेकेदार ने दिखाई दबंगई,चल रही मनमानी .
New Wine Shop : नए ठेके का मालिक बनते ही शराब ठेकेदार ने दिखाई दबंगई,चल रही मनमानी .
news by humdard news reporter –Mahendra vishwakarma
shocking: shadi ka jhansa -शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ किया शारीरिक शोषण
मण्डला बम्हनी — पुराने ठेके खत्म होने के बाद प्रशासन द्वारा नए ठेके किये गए है लेकिन कुछ ही दिन बीतने के बाद शराब ठेकेदार के हौसले बुलंद होते नजर आने लगे शराब ठेकेदार अपने स्थानीय दुकान को छोड़ कर गांव गांव एवं गली कूचे में शराब बिकवाते नजर आने लगा शराब ठेकेदार शराब दुकान से बैखौफ खुलेआम सारे नियम कानून ,व्यवस्थाओं का मजाक बनाते हुए अवैध तरीके से क्षेत्र में जगह जगह शराब सप्लाई की जा रही है शासन द्वारा बम्हनी में इस एक शराब दुकान संचालन की अनुमति तो है
इस शराब दुकान के संचालक ने क्षेत्र में जगह जगह अवैध रूप से शराब सप्लाई करके अनेकों अघोषित शराब के अड्डे बना रखे हैं जिसका क्षेत्र में बुरा प्रभाव पड़ रहा है दुकान संचालक के द्वारा बेखौफ खुलेआम जिस दुस्साहसी तरीके से अवैध शराब सप्लाई कार्य को अंजाम दिया जा रहा है लगता इस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है अनेकों बार इस विषय को लेकर समाचार के माध्यम से एवं अन्य तरीकों से संबंधित जवाबदारों को अनेकों बार अवगत कराया गया लेकिन इस अवैध कार्य में अंकुश न लगना चिंतनीय विषय है एवं संबंधित जवाबदारों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह है जब ग्राम के लोगों ने सप्लायर को अवैध शराब ले जाकर गांव-गांव में सप्लाई करते हुए पकड़ा पहले तो शराब सप्लारो ने कहा कि हमारे पास कुछ नहीं है उसके बाद ग्राम वासियों ने बोरी में लिपटी हुई शराब कि पेटियों को देखा तो सप्लायर के द्वारा उन लोगों से माफी मांगते हुए शराब की पेटीओ को बम्हनी शराब दुकान में वापस कर दी गई
Breaking news sadak hadsa : सड़क हादसा बे लगाम डंपर ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, वृद्ध हुई घायल