New Rate DAP Urea किसानों के लिए खुशखबरी, अब मिल रही इतनी बोरी खाद, जानिए खाद की कीमत
New Rate DAP Urea : देश भर में खरीफ सीजन की फसलों की कटाई समाप्ति के करीब है। खरीफ सीजन के बाद रबी सीजन में गेहूं और चना की बुवाई शुरू होने जा रही है। जिसके लिए किसान ( Farmer ) ज्यादातर उर्वरकों ( Fertilizer ) पर निर्भर हैं। इफको ने किसानों के लिए डीएपी, यूरिया की नई कीमतों ( New Rate DAP Urea ) की सूची जारी की है। रबी सीजन में फसलों की खेती के लिए यूरिया, डीएपी ( Urea DAP ) की कीमत क्या होगी? जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
तमाम प्रशासनिक सख्ती के बावजूद देश में जैसे ही खेती का रबी सीजन शुरू होता है, उर्वरकों की कीमतों ( Fertilizer Price ) में बढ़ोतरी और इसकी कालाबाजारी के बारे में सुनना बहुत आम है, लेकिन ये खबरें किसानों ( Farmer ) के लिए बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाली हैं।
मौसम के समय खाद किसान ( Kisan Khad ) के लिए किसी कीमती चीज से कम नहीं है, इसलिए सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसकी कीमत कम रखे और सरकार के प्रतिनिधियों के बयान के अनुसार खाद की व्यवस्था करने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसलिए केंद्र सरकार उर्वरकों पर सब्सिडी ( Fertilizer Subsidy ) प्रदान करती है।
अंतरराष्ट्रीय उर्वरक की कीमतों में वृद्धि
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उर्वरकों की कीमतों ( Fertilizer Bhav ) में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उर्वरकों पर सब्सिडी ( Fertilizer Subsidy ) में वृद्धि से किसानों ( Farmer ) को लाभ मिलेगा। इफको के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस साल भी किसानों को भारी सब्सिडी देने का फैसला किया है ताकि उर्वरकों की कीमतें ( Khad Bhav ) स्थिर रखी जा सकें।
इस कीमत पर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी
इफको समय-समय पर उर्वरक की कीमत ( Fertilizer Price ) जारी करता है। इफको ने वर्ष 2022 के रबी सीजन के लिए रासायनिक उर्वरक मूल्य जारी किया है। आपको बता दें कि कालाबाजारी रोकने के लिए खाद के पैकेटों पर दाम छापे जाएंगे।
जिस दर पर खाद बिकेगी उसी दर पर छापा जाएगा। खास बात यह है कि अब एक ही तरह के बोरे में सभी तरह की खाद मिलेगी। केंद्र सरकार ने जन उर्वरक योजना शुरू की है, जिसके बाद सभी कंपनियों की खाद ( Khad ) की बोरियां जस की तस बनी रहेंगी।
New Rate DAP Urea: इस वर्ष सब्सिडी वाले उर्वरक की कीमत वही रहेगी
- यूरिया ( Urea ) की एक बोरी की कीमत 45 किग्रा – 266.50 रु
- डीएपी ( DAP ) 50 किलो की एक बोरी की कीमत – 1350 रुपये
- एनपीके ( NPK ) की एक बोरी की कीमत – 1470 रुपये
- MOP की एक बोरी की कीमत – 1700 रुपये
गैर-सब्सिडी वाले उर्वरक की लागत है
- यूरिया ( Urea ) की एक बोरी की कीमत 45 किग्रा – 2450 रु
- डीएपी ( DAP ) 50 किलो की एक बोरी की कीमत – 4073 रुपये
- एनपीके ( NPK ) की एक बोरी की कीमत – 3291 रुपये
- एमओपी खाद ( MOP Khad ) की एक बोरी की कीमत – 2654 रु
कृषि मंत्री का दावा : किसानों को भरपूर खाद मिलेगी
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि राज्य में खाद ( DAP Urea Khad ) की कोई कमी नहीं है. रबी सीजन की बुआई शुरू होने पर किसानों ( Farmer ) को भरपूर खाद मिलेगी। कृषि मंत्री ने कहा कि देश में जल्द ही रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरू होने जा रही है, ऐसे में किसानों को खाद की सबसे ज्यादा जरूरत है।
लेकिन पूर्व में भी कई बार मध्य प्रदेश से खाद की किल्लत की खबरें आ चुकी हैं. जिस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अपने दौरे के दौरान कहा कि राज्य में खाद की कोई कमी नहीं है और किसानों ( Farmer ) को सीजन में पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगी।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज खाद ( DAP Urea Fertilizer ) की रैक आ गई तो कुछ किसान ( Farmer ) छूट सकते हैं, लेकिन अगले दिन दूसरा रैक आ जाए तो उन्हें भी खाद मिल जाएगी. बस खाद आने का इंतजार करें, लेकिन देश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है।
यह भी पढ़े:-
New Rate DAP Urea किसानों के लिए खुशखबरी, अब मिल रही इतनी बोरी खाद, जानिए खाद की कीमत