Neetu Kapoor ने बिना नाम लिए कैटरीना पर साधा था निशाना अब एक्ट्रेस की मां ने दिया ‘परफेक्ट रिप्लाई’

Rate this post

Neetu Kapoor ने बिना नाम लिए कैटरीना पर साधा था निशाना अब एक्ट्रेस की मां ने दिया ‘परफेक्ट रिप्लाई’

 

Neetu Kapoor Vs Katrina Kaif Mother: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ लंबे वक्त तक एक दूसरे के साथ रिलेशन में रहे हैं. इनका रिश्ता यूं तो काफी सीरियस था लेकिन फिर भी बात शादी तक ना पहुंच सकी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था- सिर्फ इसलिए कि किसी ने आपको 7 साल डेट किया है इसका मतलब ये नहीं कि वो आपसे शादी करेगा. इस पोस्ट को कैटरीना और रणबीर के रिलेशन से जोड़कर ही देखा गया वहीं अब कैटरीना कैफ की मां ने भी कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जो नीतू कपूर के लिए परफेक्ट रिप्लाई माना जा रहा है.

 

Taarak Mehta ka ooltah chashmah में जेठालाल के घर आई बड़ी खुशखबरी तारक मेहता के सुपर कास्ट पहुंचे उनके घर 

सुजैन की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- करारा जवाब, जैसी मां वैसी बेटी…प्यार और सम्मान दोनों के लिए. वहीं एक और यूजर ने लिखा- ऐसा लगता है कि दोनों संबंधित व्यक्ति अपनी वैवाहिक जीवन में खुश हैं तो फिर कमेंट करने की क्या जरूरत है. एक और यूजर ने कमेंट किया- दिखता है कि आप और आपकी बेटी कितनी प्रतिष्ठित हैं. नीतू सिंह आप पर शर्म आती है..मुझे आलिया भट्ट और उसके बच्चे के लिए दुख होता है.

IPL 2023: Vijay Shankar has played the innings of the tournament, feels Tom Moody after knock vs KKR

7 सालों तक रिश्ते में थे रणबीर और कैटरीना
कहा जाता है कि दीपिका पादुकोण संग रिश्ते में रहते हुए रणबीर कपूर कैटरीना कैफ को डेट करने लगे थे. जिसके बाद इनका रिश्ता 7 सालों तक चला और ये किसी से छिपा नहीं था. उस वक्त खबर थी कि दोनों शादी भी करने वाले हैं.  उस वक्त ये लिव इन रिलेशन में भी रहे. लेकिन फिर कहा गया कि नीतू कपूर को कैटरीना कैफ पसंद नहीं थी लिहाजा ये शादी नहीं हो सकी और रणबीर ने कैटरीना से ब्रेक अप कर लिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button