National News : OMG! 12 साल की दुल्हन, 45 साल का दूल्हा…. शादी की रस्मों के बीच ऐसे रुकी

National news पर पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

4/5 - (1 vote)

National News : OMG! 12 साल की दुल्हन, 45 साल का दूल्हा…. शादी की रस्मों के बीच ऐसे रुकी शादी

National News : OMG! 12 साल की दुल्हन, 45 साल का दूल्हा.... शादी की रस्मों के बीच ऐसे रुकी शादी
National News : OMG! 12 साल की दुल्हन, 45 साल का दूल्हा…. शादी की रस्मों के बीच ऐसे रुकी शादी

National news पलामू 23 मई । झारखंड के पलामू में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां 12 वर्षीय लड़की की 45 साल के शख्स से शादी करवाई जा रही थी. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

सूचना मिलते ही पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. तुरंत मौके पर पहुंच कर यह शादी रुकवाई गई.

पुलिस ने दूल्हा बने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लड़की को बालिका गृह भेज दिया गया है. हैरानी की बात तो ये है कि लड़की के परिजनों ने ही इस रिश्ते के लिए हामी भरी थी. पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को किसी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दी थी कि रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में 12 साल की लड़की की 45 वर्षीय शख्स के साथ शादी करवाई जा रही है. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. फिर पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन वाले उस जगह पहुंचे जहां शादी समारोह चल रहा था.

पुलिस को देखते ही शादी में मौजूद लोग घबरा गए. पुलिस ने सबसे पहले दूल्हे को पकड़ा. वह पाटन थाना क्षेत्र के कांकेकला का रहने वाला है. उससे और लड़की के परिजनों से अभी पूछताछ की जा रही है. लड़की को बालिका गृह भेजा गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

मां करवा रही थी नाबालिग बेटी की शादी

इससे पहले मध्य प्रदेश के आगर मालवा से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां सुसनेर थाना क्षेत्र में आने वाले मेहंदी गांव में एक महिला अपनी नाबालिग बेटी की शादी करा रही थी. लेकिन उसके पति ने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. बताया कि उसकी पत्नी जबरदस्ती नाबालिग बेटी की शादी करा रही है.

खबर मिलते ही मौके पर पुलिस जब पहुंची तो महिला खुद दुल्हन बनकर सामने आ गई और कहने लगी कि उसी की शादी हो रही है. मगर, उसकी चालाकी पुलिस के सामने नहीं चली. इसके बाद पुलिस महिला, उसके भाई और उसके पिता को लेकर थाने ले गई.

Mouni Roy अपने पति और दोस्तों के साथ इटली घूमने निकली है, सोशल मीडिया पर रोमांटिक वेकेशन की दिखाई झलक, वायरल तस्वीरे

LIC Scheme अब इस स्कीम में हर दिन सिर्फ 45 रुपये का करें निवेश, मिलेगा 25 लाख का तगड़ा फंड जानिए LIC की स्कीम

Flipcart पर धमाकेदार डिस्काउंट ,RealMe 5G स्मार्टफोन मात्र 1000 रु में ऑफर सिमित टाइम के लिए उपलब्ध करवाए गए

Bajaj CT 125 मार्केट में भौकाल मचाने आ रही है Bajaj की कंप्यूटर वाली मोटरसाइकल,धांसू फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री,जानिए प्राइस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button