नर्मदा नदी में पैर रखा और चमत्‍कार, पानी पर चलकर आराम से नदी पार कर गई बुजुर्ग महिला

Rate this post

नर्मदा नदी में पैर रखा और चमत्‍कार, पानी पर चलकर आराम से नदी पार कर गई बुजुर्ग महिला

 

जबलपुर 09 अप्रैल। एक बुजुर्ग महिला नर्मदा नदी की जलधारा में अपने पैर रखती है और देखते ही देखते नदी पार कर गई। यह नजारा जिसने भी देखा, वह अचरज से देखता ही रह गया। मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने इस वाकये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गांजे की खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

नर्मदा परिक्रमा पर निकली थी बुजुर्ग महिला

 

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला नर्मदा परिक्रमा पर निकली थी। उसने नर्मदा माई की जय बोलते हुए नदी में पग रखा और पानी पर चलने लगी। नदी पार करने के बाद घाट पर पहुंचते ही उनसे आशीर्वाद लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बुजुर्ग महिला ने इसे ‘नर्मदा माई’ की कृपा बताया और यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में खुद नहीं पता कि यह सब कैसे घटित होता है। वह इसके पहले भी नर्मदा नदी की जलधारा पर कई बार पैदल टहल चुकी हैं। यह उनके लिए सामान्य घटना है। आपको बता दें कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, नर्मदा व गंगा आदि नदियों को देवी के रूप में पूजा जाता है।

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर रामू टेकाम का भैंसदेही में कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत , जगह-जगह हुआ स्वागत

पुलिस ने भी सुना, पर आंखों से नहीं देखा

 

बहरहाल, बुजुर्ग महिला कुछ देर तक तिलवारा घाट पर रूकीं और उसके बाद श्रद्धालुओं के हुजूम के साथ पैदल ही अमरकंटक की तरफ निकल गईं। उनके साथ श्रद्धालुओं की भीड़ काफी देर तक पैदल चलती रही। तिलवारा पुलिस का कहना है कि इस बारे में उन्होंने भी सुना है, वायरल वीडियो भी देखा है, पर अपनी आंखों से बुजुर्ग महिला को नदी की लहरों पर चलते हुए नहीं देखा। तमाम लोग आंखों देखी सच्चाई का दावा कर रहे हैं। कुछ लोग अलग अलग चीजें भी बता रहे हैं।

गांजे की खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मानसिक सेहत ठीक नहीं, दर्ज है गुमशुदगी का केस

 

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग महिला की पहचान होशंगाबाद जिले के कल्लू खापा गांव की निवासी ज्योति बाई रघुवंशी के रूप में हुई है। उनके पति का निधन हो चुका है। मजे की बात यह है कि महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज है। 11 मई 2022 को होशंगाबाद के पिपरिया रोड थाने में यह रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसके मुताबिक, महिला 9 मई 2022 से लापता है और महिला की मानसिक सेहत पिछले 5 वर्षों से ठीक नहीं है।

ताप्ती मंदिर में परिक्रमा पर रोक, इंदौर हादसे के बाद ट्रस्ट के निर्णय। जल्द बनेगा नया मंदिर

यह भी बताया जा रहा

 

बहरहाल, कथित बुजुर्ग चमत्कारी महिला को लोगों ने नर्मदा पथ पर खोजा भी, पर वह कहीं नहीं मिली। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि वह बेलखेड़ा गांव की निवासी है। बच्चों द्वारा घर से निष्कासित किए जाने के बाद नर्मदा की परिक्रमा कर रही है।

नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पहुचे मुलताई, माँ ताप्ती के किए दर्शन

(हम सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button