नालिया साफ़ नहीं होने से वार्ड वासियों को हो रही परेशानी .
नालिया साफ़ नहीं होने से वार्ड वासियों को हो रही परेशानी .
अविनाश तायवाडे की रिपोर्ट
खबर मुलताई से मुलताई नगर के मासोद रोड पर स्तिथ तिलक वार्ड में नालियों की सफाई नहीं होने से वार्ड के लोगो को गन्दगी का सामना करना पड़ रहा है ,नाली साफ़ नही होने से वार्ड के लोगो के घर के दरवाजे के सामने नाली का गन्दा पानी और कचरा इक्कठा हो जाता है जिससे गली में चलने में दिक्कत हो रही है.
“वार्ड वासियों का कहना है की सफाई कर्मचारी एक तरफ की नाली साफ़ करने के बाद दूसरी तरफ की नाली बिना साफ़ किये चले जाते है .ये लोग कैसे काम कर रहे है जहा कोई बोलने वाला होता है वहा साफ़ करते है और जहा कोई बोलने वाला ना हो उस गली में जा भी नहीं रहे है .अपनी मर्ज़ी से काम कर रहे है .प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर वार्ड वासियों की समस्या का समाधान करना चाहिए .”