Myanmar Sena – म्यांमार में सेना का नरसंहार; विरोधी गुट के समर्थकों पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत

Rate this post

Myanmar Sena – म्यांमार में सेना का नरसंहार; विरोधी गुट के समर्थकों पर बरसाए बम, बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों की मौत

Madhya pradesh tiger मध्यप्रदेश में क्षमता से अधिक बाघ, देश के टाॅप-10 में एमपी के सतपुड़ा को दूसरा, कान्हा पंचम स्थान पर

नईदिल्ली 12 अप्रैल। म्यांमार की सेना ने मंगलवार देर रात एक गांव पर हवाई हमला किया जिसमें बच्चों समेत 100 से अधिक लोग मारे गए। बताया जा रहा है कि हवाई हमले में मारे गए लोग देश के विद्रोही गुट के कार्यालय के उद्घाटन के लिए सागैंग क्षेत्र के कानबालू टाउनशिप में जुटे थे।

Kanak computer Education कनक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न। 9 वर्ष पूर्ण कर 10वें वर्ष में किया प्रवेश।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे एक फाइटर जेट ने लगभग 150 लोगों की भीड़ पर सीधे बम गिराए। उन्होंने कहा कि मृतकों में महिलाएं और 20 से 30 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में स्थानीय रूप से गठित सरकार विरोधी सशस्त्र समूहों और अन्य विपक्षी संगठनों के नेता भी शामिल हैं।

बैतूल हरदा लोकसभा में काग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी बने संदीप विश्वकर्मा

सैन्य सरकार की ओर से प्रतिबंधित है रिपोर्टिंग

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शुरुआती हमले के बाद करीब आधे घंटे बाद एक हेलीकॉप्टर आया और उसने घटनास्थल पर गोलीबारी की। मौतों की सही संख्या स्पष्ट नहीं है क्योंकि रिपोर्टिंग सैन्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित है।

Choro ne loota bank -चोर गिरोह ने बैंक से किया पीछा और बाइक की डिक्की से 82 हजार किया पार

मंगलवार रात हुए हमले की पुष्टि करते हुए सैन्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने उस जगह पर हमला किया जहां एक पीपुल्स डिफेंस फोर्स कार्यालय उद्घाटन समारोह था। पीपुल्स डिफेंस फोर्स उन सशस्त्र विरोधी समूहों में से एक है जो 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद से पूरे देश में फैल गया।

 

बता दें कि म्यांमार में 1 फरवरी 2021 को सेना ने तख्तापलट कर दिया था। म्यांमार की नेता आंग सान सू की और नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद लोकतंत्र बहाली की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था। तब से अब तक करीब 3,000 से अधिक नागरिकों के मारे जाने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button