बड़ी खबर : हनुमान डोल के पास मिली सर कटी लाश की तीन माह बाद हुई शिनाख्त, पति और बेटा ही निकला हत्यारा।

Rate this post
बड़ी खबर : हनुमान डोल के पास मिली सर कटी लाश की तीन माह बाद हुई शिनाख्त, पति और बेटा ही निकला हत्यारा।
ये भी पढ़िए… Hero HF Deluxe शानदार माइलेज के साथ ,मार्केट मे मचा रही तहलका जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
पुलिस अधीक्षक बैतूल(Betul) की सतत निगरानी में रानीपुर पुलिस(Police) को सिरकटी लाश के अंधेकत्ल में मिली बड़ी सफलता
पति व बेटा ने ही की थी मृतिका की निर्मम हत्या
ये भी पढ़िए….Devar Bhabhi Relationship: सुहागरात में देवर ने भाभी की बुझाई प्यास, अब भाई के जाते ही बुला लेती है, क्या करुं
ये भी पढ़िए …लोकेश गीदकर बने किसानो के मसीहा, किसानों के लिए जुताई व बुवाई होगी पूरी तरह निशुल्क
थाना रानीपुर में दिनांक 29.12.2022 को हनुमान डोल मंदिर(Hanuman dol mandir) के पुल के नीचे मिली सिर कटी लाश की गुत्थी अंततः बैतूल पुलिस की निरंतर प्रयास व उच्च कार्यक्षमता के चलते सूलझ गई।
ये भी पढ़िए …Breaking news अपहरण दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या शव को सरसों के खेत में दबाया 36 दिन बाद फोन ने खोला राज
पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के नेत्तृव में व अति. पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के मार्गदर्शन में व एस.डी.ओ.पी सारणी श्री रोशन जैन की निगरानी में थाना रानीपुर द्वारा सिर कटी लाश के मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते थाने पर अपराध क्रमांक 283/22 धारा 302, 201 भादवि में अपराध पंजीबध्द कर आरोपी की तलाश हेतु सायबर की मदद लेकर घटना के दौरान वहां से गुजरे सैकड़ों लोगों से पुलिस अधीक्षक व्दारा स्वयं सम्पूर्ण टीम के साथ पूछताछ की गई.
ये भी पढ़िए ….Breaking news किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला अब 2800 रूपए क्विंटल पर खरीदेंगे गेहूं जाने पूरी डिटेल
साथ ही साथ थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामों में अपराध के सम्बन्ध में पूछताछ की गई परन्तु कोई जानकारी नही लगने से पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना को वृहद स्तर पर ले जाने के लिये निर्देश देते हुए आरोपी तलाश हेतु अधिकारीयों की एस.आई.टी का गठन किया गया एस.आई.टी व्दारा बैतूल जिले व बैतूल जिले के सीमावर्ती जिले होशंगाबाद,(Hoshangabad) छिंदवाडा,(chhindwara) हरदा खंडवा, खरगौन के अलावा भोपाल(Bhopal), इंदौर(Indore) के साथ साथ महाराष्ट्र(Maharashtra) के सीमावर्ती जिलें अमरावती, नागपुर(Nagpur), अकोला व अन्य जिलों से गुम महिलाओं की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें गुम 500 से भी ज्यादा महिलाओं की जानकारी प्राप्त कर मृत महिला की पहचान करने का प्रयास किया गया उक्त कार्यवाही में विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
ये भी पढ़िए ….सर्रा के पास खंती में पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
ऐसे मिला सुराग – दिनांक 13.03.23 को थाना गंज में एक महिला का शंकाप्रद गुम इंसान कायम होने पर पुलिस व्दारा गुम इंसान की जांच प्रारम्भ की गई जिसमें गुम इंसान के पति शैलेंद्र राजपूत व परिजनों को पूछताछ हेतु थाना तलब किया गया पर शैलेंद्र रंग पंचमी के रोज से ही अपने घर से फरार हो गया था जिससे पुलिस का शैलेंद्र पर शक और गहरा गया शैलेंद्र की तलाश हेतु •मुखबीर लगाये गये.
ये भी पढ़िए ….Mahindra Scorpio N महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन के सस्ते वैरिएंट किए पेश, धांसू फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ
उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड चैक करने पर पाया गया की शैलेंद्र की पहली पत्नी की मृत्यु भी संदिग्ध परिस्थितियों में होने से शैलेद्र के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्र. 134/05 धारा 498A, 304B IPC दहेज प्रतिशेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था। वर्ष 2010 में शैलेंद्र तथाअन्य के विरुद्ध अप.क्र. 454,455/10 धारा 3,5, लोक संघ निवारण अधिनियम व 379, 120 बी भा.द.वि का दर्ज किया गया था। शैलेंद्र की तलाश हेतु सायबर की मदद से शैलेंद्र की काल डिटेल्स् से शैलेंद्र का पूणे, महाराष्ट्र में होना पाया गया जिसके चलते त्वरित पूणे टीम रवाना की गई.
ये भी पढ़िए ….इंसानियत शर्मसार! 3साल की मासूम से दरिंदगी, FIR में देर का आरोप, 
जिनके व्दारा संदेही को श्रीनिवास कम्पनी, नवलखा उमरी के आसपास तलाश करते पकड़ा व आज दिनांक 23.03.23 वापस बैतूल लेकर आये आरोपी व्दारा पूछताछ में जल्द ही अपराध करना स्वीकार कर बताया कि दिनांक 07.12.22 को उसके गंज स्थित घर पर उसका उसकी पत्नी मृतिका राधा राजपूत से विवाद होने से उसके व्दारा • मारपीट की गई जिसमें मृतिका की मृत्यु हो गई बाद आरोपी व्दारा मृतिका की लाश छुपाने के लिये दिन भर लाश अपने घर पर ही छुपाये रखा बाद रात को अपनी निजी कार से अपने बेटे के साथ मृतिका को हनुमान डोल मंदिर की पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिया और वही मृतिका का सिर अपने बेटे की मदद से आरी से काट कर अलग कर दिया व सिर को ग्राम निशाना, शाहपुर में पेट्रोल डालकर जलाना बताया घटना में आरोपी व्दारा बताया गया कि आरोपी शैलेद्र रंगपंचमी के दिन से फरार होने के बाद से गोविन्द वरकडे के कत्लढाना स्थित घर पर छुप कर रह रहा था एवं गोविन्द वरकडे को उसके द्वारा हत्या के सम्बन्ध में इसी दौरान बताया गया था व गोविन्द व्दारा ही उसे पूणे से छुपकर रहने के लिये व्यवस्था कराई गई थी ।

Breaking News चिखली कला के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए घायल, NHAI एंबुलेंस 1033 से पहुंचाया अस्पताल

इनकी रही मुख्य भूमिका थाना प्रभारी श्रीमति अपाला सिंह, निरी.रविकान्त डेहरिया, उनि आबिद अंसारी (फिंगर शाखा), उनि राकेश सरेयाम, उनि मोहित दुबे, उनि राजेंद्र राजवंशी, उनि वंशज श्रीवास्तव, सउनि दीपक मालवी, प्र.आर तरुण पटेल व आर. राजेंद्र धाडसे, आर बलराम राजपूत, आर दीपेंद्र सिंह व आर राकेश करपे .
ये भी पढ़िए ….Sariya Cement Rate Today ख्वाबों का महल बनाना हुआ और भी आसान , सरिया और सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट जानिए आज के ताजा रेट 
ये भी पढ़िए ….Hero Splendor माइलेज में Bajaj प्लैटिना को भी करेगी फेल, होंडा कल लॉन्च करेगी सस्ती बाइक, जाने क्या है खास
ये भी पढ़िए ….Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दिलीप जोशी को जान से मारने की धमकी? ‘जेठालाल’ ने खुद बताई सच्चाई, बोले- मेरी और फैमिली की… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button