Multai news वरुड रोड़ पर गायों से भरी टवेरा पलटी, 7 गायों की हुई मौत। पुलिस ने दर्ज की मामला।

Rate this post

वरुड रोड़ पर गायों से भरी टवेरा पलटी, 7 गायों की हुई मौत। पुलिस ने दर्ज की मामला।

Multai news वरुड रोड़ पर गायों से भरी टवेरा पलटी, 7 गायों की हुई मौत। पुलिस ने दर्ज की मामला।
Multai news वरुड रोड़ पर गायों से भरी टवेरा पलटी, 7 गायों की हुई मौत। पुलिस ने दर्ज की मामला।

Multai news मुलताई थाना क्षेत्र के पट्टन में कत्लखाने ले जाए जा रही गायों से भरी एक सवारी गाड़ी पलट गई, जिससे कि गाड़ी में ठूस-ठूस कर भरी गई 7 गायों की मौत हो गई,केवल एक बछड़ा बच पाया है।

बताया जा रहा है कि टवेरा गाड़ी से गोवंश को काटने के लिए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई गाड़ी पलटने के बाद गाड़ी का चालक मौके से भाग गया। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

मामले में पटट्न चौकी में एफ आई आर दर्ज की गई है।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि टवेरा में बेरहमी से गोवंश को भरा गया था एवं जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची,, जहां गाड़ी पलटी हुई पड़ी थी, तुरंत ही गाड़ी को सीधा कर गोवंश को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक गाड़ी में भरे गए कुल 8 गोवंश में से 7 की मौत हो चुकी थी।

गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है, वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Maruti Suzuki Baleno आ गयी मार्केट में भौकाल मचाने को न्यू बलेनो,बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ, जाने इस कि रेंज 

Multai News मुलताई रेलवे स्टेशन पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, नही हो पाई शिनाख्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button