Multai News बस स्टैंड मुलताई पर बाइक पर चढ़ी ट्रैक्टर ट्रॉली, देखे कैसे बचा बाइक सवार !
Multai news। सड़क पर चलते समय आप भी रखे सावधानी
बस स्टैंड मुलताई पर बाइक पर चढ़ी ट्रैक्टर ट्रॉली, बाल-बाल बचा बाइक सवार।
Multai news। मुलताई नगर के बस स्टैंड पर आज दिन शनिवार को दोपहर में अचानक एक ट्रैक्टर ट्रॉली एक बाइक पर चढ़ गई। गनीमत रही थी बाइक सवार युवक अपनी बाइक छोड़कर कूद गया जिसके चलते उसकी जान बच गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
बस स्टैंड पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज दिन शनिवार को दोपहर में पुलिस थाने की ओर से आ रही रेत से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्राली पारेगांव रोड की तरफ जा रही थी कि तभी अचानक बाइक सामने आ गई और ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक से कंट्रोल ना होने के कारण बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ गया। गनीमत रही कि बाइक और बाइक सवार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और समय पर ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कंट्रोल कर लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था । बाइक पर ट्रैक्टर चढ़ने की घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
Supreme court सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को लगाई फटकार,डर का माहौल मत बनाइये, जाने पूरी जानकारी
Honda Activa के खरीदारों को मिला बड़ा झटका, होंडा activa हुई महेंगी, जाने कितनी है इस कि रेंज