Multai News ग्राम चिचन्डा के पास फोरलेन पर पलटा ट्राला, लाखों रुपए का भरा था सामान।
कोई हताहत नहीं , ड्राइवर कंडकटर सुरक्षित।
Multai News ग्राम चिचन्डा के पास फोरलेन पर पलटा ट्राला, लाखों रुपए का भरा था सामान। कोई हताहत नहीं , ड्राइवर कंडकटर सुरक्षित।
Multai news। मुलताई नागपुर nh47 पर जयपुर राजस्थान से हैदराबाद के लिए जा रहा एक ट्राला अचानक पलट गया, गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर एवं कंडक्टर सुरक्षित बच गए, उन्हें हल्की चोटें आई लेकिन ट्राला पूरी तरह से फोरलेन के किनारे खंती में जा गिरा। जिसकी वजह से ट्राले में भरा लाखों रुपए का ट्रांसपोर्ट का सामान बिखर गया। जिसे आज बुधवार को दोपहर में दूसरी गाड़ी बुलाकर उस में शिफ्ट कराया गया।
इसे भी पढ़े …. शादी से वापस लौटते समय हुआ हादसा : पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, इधर भैस से टकराई बाइक
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदीप पुत्र नंदलाल पाल निवासी फतेहपुर यूपी उम्र 24 वर्ष जोकि उक्त ट्राले का ड्राइवर है, कंडक्टर शिवम के साथ जयपुर राजस्थान से हैदराबाद ट्राला लेकर जा रहा था, कि तभी अचानक बीती रात करीब 2:00 बजे चिचन्डा के पास एक ट्रेलर ने उन्हें ओवरटेक किया जिसके चलते इन्होंने अपनी गाड़ी साइड ली, ट्रेलर ने उन्हें और ज्यादा दबा दिया जिसके चलते उनकी गाड़ी फोरलेन के किनारे लगीं रेलिंग से टकराते हुए बाजू में खंती में पलट गई। हालांकि ड्राइवर प्रदीप की सूझबूझ के चलते ज्यादा नुकसान और बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और कोई हताहत नहीं हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा और बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। बताया जा रहा है कि ट्राले में लाखों रुपए का ट्रांसपोर्ट का सामान भरा हुआ था जिसे हैदराबाद पहुंचाना था लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया।
इसे भी पढ़े …… सड़क हादसा : मालेगांव के पास देर रात कंटेनर में जा घुसी कार, बुरी तरह घायल हुआ चालक।