Multai News सुरक्षा निरीक्षण हेतु मुलताई रेलवे स्टेशन पहुंचे नागपुर DRM, चिचंडा का भी किया दौरा।
Multai स्टेशन पर देखी व्यवस्थाएं।
Multai News सुरक्षा निरीक्षण हेतु मुलताई रेलवे स्टेशन पहुंचे नागपुर DRM, चिचंडा का भी किया दौरा।
MULTAI NEWS। मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई के रेलवे स्टेशन पर आज दिन गुरुवार को नागपुर डीआरएम तुषार कांत पांडे उनके दल के साथ विशेष ट्रेन से पहुंचे, बताया जा रहा है की वे सेफ्टी निरीक्षण करने के लिए मुलताई रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा के इंतजाम भी देखें।
मुलताई स्टेशन पर पहुंचने के पूर्व डीआरएम चिचंडा भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने कल पटरी से उतरे वेगन के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कल और 18 दिन पूर्व चिचंडा पर हुए दोनो हादसे के संबंध में सुरक्षा के इंतजाम भी देखें।
मुलताई रेलवे स्टेशन पर उन्होंने सौर्य ऊर्जा से बनने वाली बिजली, पार्किंग, रेलवे क्वार्टर आदि का भी जायजा लिया। साथ ही उन्होंने स्टेशन पर सुरक्षा के इंतजामों के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ उनका पूरा स्टाप, आरपीएफ के जवान मुलताई स्टेशन पर पदस्थ रेलवे का स्टाफ मौजूद रहा।