Multai News GST Bhopal Team Raids Agarwal Jewelers of Multai मुलताई के अग्रवाल ज्वेलर्स पर जीएसटी भोपाल की टीम ने मारा छापा, कर रही है जांच
Multai News GST Bhopal Team Raids Agarwal Jewelers of Multai
मुलताई के अग्रवाल ज्वेलर्स पर जीएसटी भोपाल की टीम ने मारा छापा, कर रही है जांच
Multai News
Multai Humdard News। नगर के अग्रवाल ज्वेलर्स पर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अचानक से भोपाल से आई जीएसटी टीम ने छापा मारा और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि टीम द्वारा खरीदी बिक्री और बिलो की जांच की जा रही है।
हालांकि जीएसटी के जानकार बताते है कि भोपाल से टीम यदि कहीं किसी कार्यवाही के लिए जाती है तो बड़ी टैक्स चोरी का मामला जरूर होता है। हालांकि इस संबंध में अभी तक जांच टीम में आए अधिकारियों ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।
भोपाल से आई टीम के साथ बैतूल के जीएसटी अधिकारी भी शामिल है। फिलहाल टीम जांच में जुटी है। टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है।
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें