Multai News कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम में विसंगती से नाराज स्कूल संचालकों ने शिक्षा मंत्री के नाम SDM को सौपा ज्ञापन
रिचेकिंग और रिटोटलिंग की रखी मांग
मुलताई अशासकीय शिक्षण संस्था द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम मुलताई एसडीएम को कक्षा पांचवी आठवीं के परीक्षा परिणाम में विसंगति के संबंध में सौंपा गया ज्ञापन
खबर मुलताई से मुलताई नगर में आज दिन शुक्रवार को मुलताई एसडीएम को अशासकीय शिक्षण संस्था समन्वय समिति द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं के परीक्षा परिणाम में विसंगति के संबध में स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है।
सौपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ” कक्षा पांचवी एवं आठवीं के जो परिणाम घोषित किए गए हैं उनमें अकल्पनीय परिणाम सामने आए हैं एवं स्पष्ट प्रतीत होता है कि मूल्यांकन एवं अंकों की प्रविष्टी में कहीं ना कहीं विसंगति अवश्य है जिससे कि पूरे राज्य स्तर में कक्षा पांचवी एवं आठवीं का रिजल्ट अपेक्षा अनुरूप नहीं आया है। जो की एक गंभीर विषय है। इस पर आपका अमूल्य समय एवं मार्गदर्शन आवश्यक है।
आज प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त प्राइवेट स्कूल संचालक उपस्थित थे। इस मीटिंग में विशेष रूप से कक्षा पांचवी एवं आठवीं के बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की समीक्षा एवं उनके संबंध में विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में समीक्षा के उपरांत कुछ बिंदु निकल कर के आए हैं जो निम्नानुसार हैं-
1- छात्रों का जो रिजल्ट घोषित किया गया है उसमें कहीं ना कहीं तकनीकी समस्याएं देखने को मिल रही है। जिसका कि तत्काल प्रभाव से निराकरण किया जाए। किसी छात्र के अंक सभी विषयों में 90% से 95% हैं वही उस छात्र को एक विषय विशेष में केवल 4% प्राप्तांक दर्शा रहा है जो कि कहीं से भी उचित नहीं दिख रहा । कॉपियों का जी मूल्यांकन हुआ है अथवा जो ऑनलाइन अंको की प्रविष्टि हुई है उस पर विभाग को कहीं ना कहीं उचित कार्यवाही कर उसका निराकरण करना चाहिए।
2. छात्रों का जो मूल्यांकन हुआ है उन कॉपियों को छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाए जिससे कि वह स्वयं का आकलन भी कर सकें कि उनसे कहां त्रुटि हुई है वे भविष्य में उसमें सुधार कर सकें।
3. यह की छात्र हित को ध्यान रखते हुए छात्रों को रिटोटलिंग रिचेकिंग की सुविधा अनिवार्य रूप से लोकल स्तर पर ही उपलब्ध करवाए। तथ्य यह है कि अभी किसी भी तरह से छात्रों को कॉपी उपलब्ध कराने की कोई नीति कक्षा पांचवी आठवीं में लागू नहीं है।
4. छात्रों को ग्रेस मार्क अथवा कक्षा 5वीं में बेस्ट ऑफ थ्री व कक्षा 8वीं में बेस्ट ऑफ फाइव के तर्ज पर रिजल्ट में राहत दी जाए। कक्षा दसवीं में बेस्ट फाइव जैसा भी प्रावधान है। प्रत्येक बोर्ड परीक्षा में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ग्रेस मार्क दिए जाने का प्रावधान होता है, परंतु पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षाओं मैं ना तो ग्रेस मार्क का प्रावधान है और ना ही बेस्ट ऑफ फाइव जैसी कोई सुविधा प्रदान की गई है। यदि ग्रेस मार्क या बेस्ट ऑफ फाइव का प्रावधान किया जाता है तो कहीं ना कहीं जो छात्र योग्य है वें उत्तीर्ण हो सकेंगे यह रिजल्ट एक स्तर तक संतुष्टि पूर्ण बन सकेगा।
हमें पूरी उम्मीद है विश्वास है कि आप हमारे इन बिंदुओं पर विशेष रुप से निराकरण हेतु प्रयास करेंगे एवं छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।
Gold and Silver price सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतें भी टूटीं, घर बैठे करे चेक जाने ताजे रेट
Multai News discrepancy in the results of class 5th and 8th, the school operators submitted a memorandum to the SDM in the name of the Education Minister.