Multai News सांईखेडा पुलिस द्वारा बाल विवाह करने वाले आरोपी दुल्हा सहित तीन गिरफ्तार
14 वर्ष की बालिका के विवाह का है मामला।
सांईखेडा पुलिस द्वारा बाल विवाह करने वाले आरोपी दुल्हा सहित तीन गिरफ्तार।
Multai News। दिनांक 16/05/23 को जरिये डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमन बेहरा में एक नाबालिक बालिका का उसके परिजनो द्वारा विवाह कराया जा रहा है, की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल, श्री सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी, श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महो. बैतूल सुश्री श्रृष्टी भार्गव के मार्ग दर्शन मे टीम गठित की गई जो थाना साँईखेडा पुलिस एवं महिला बाल विकास अधिकारी एवं राजस्व आर.आई., पटवारी, आँगनवाडी कार्यकर्ता, की टीम के द्वारा मौके पर ग्राम उमनबेहरा विवाह स्थल पहुँचे जहाँ देखा कि झुम्मक इवने के घर पर शादी का टेंट लगा था तथा विवाह समारोह चल रहा था जो मौके पर दुल्हा धनराज कुमरे, दुल्हन तथा उनके परिजनो से पूछताछ की गई तथा बालिका के पिता व परिजनो से बालिका के आयु संबंधी दस्तावेज मांगे जो उनके द्वारा जन्म संबंधी एवं आयु संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नही कराये गये ।
आँगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा रजिस्टर चेक करने पर बालिका की उम्र 14 वर्ष 05 माह की पाई गई जो कि बालिका नाबालिक है विवाह योग्य नही है।
नाबालिक बालिका का विवाह नियम विरूध्द किया गया। प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी मुलताई की रिपोर्ट पर थाना सांईखेडा मे अपराध क्रमांक 113/23 धारा 9,10 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपी दुल्हा धन्नू उर्फ धनराज पिता रतन लाल कुमरे उम्र 25 साल निवासी रगडगाँव थाना आठनेर, रतनलाल पिता हिम्मत कुमरे उम्र 60 साल निवासी रगडगाँव थाना आठनेर, दुल्हन के पिता झुम्म पिता जुगरू कुमरे उम्र 45 साल निवासी उमनबेहरा थाना साईखेडा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमति लीला अरोरा, राजस्व आर. आई रमेश गायकवाड, पर्यवेक्षण अधिकारी कांता गुजरे, सउनि धनसिंह सल्लाम, म.प्र.आर. 518 झमोला सिरसाम, आर. 603 विनोद साहू, आर. 516 नेरन्द्र कुशवाह, सैनिक 284 चंद्रभान, पटवारी मंजूला सोनी आँगनवाडी कार्यकर्ता रामकली उड़के, सहायिका चंद्रकला आहके का विशेष योगदान रहा।
इसे भी पढ़े
Multai news मुलताई की नवागत SDM तृप्ति पटेरिया ने बताई क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताए। वीडियो