Multai News डहुआ पर सड़क किनारे बैठे लोगो कार ने रौंदा, दस लोग हुए घायल

4.5/5 - (73 votes)

Multai News डहुआ पर सड़क किनारे बैठे लोगो कार ने रौंदा, दस लोग हुए घायल

Multai News डहुआ पर सड़क किनारे बैठे लोगो कार ने रौंदा, दस लोग हुए घायल
Multai News डहुआ पर सड़क किनारे बैठे लोगो कार ने रौंदा, दस लोग हुए घायल

https://fb.watch/mZIXvQDKlq/

Multai Humdard News। छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम डहुआ में सड़क किनारे बैठे करीब आधा दर्जन लोगों पर छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में पदस्थ जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी की गाड़ी ने 6 लोगों को रौंद दिया।

बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से भोपाल की ओर कार से अपने ड्राइवर अनिल के साथ जा रहे छिन्दवाड़ा जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी यशवंत माधव वैध की कार ने डहुआ पर सड़क किनारे बैठे मोहित युवराज बारंगे, राहुल मुन्ना बुआडे, सुखराम साहु, प्रवीण जम्बुल्कर, रवि कड़वे और विशाल बुआड़े आदि को रौंद दिया। हमदर्द न्यूज। जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, बाकी को हल्की चोट आई। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से ईएमटी दिलीप मालवी ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। दो गंभीर घायलों को मुलताई नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने हमदर्द न्यूज को बताया की द्वारा बताया गया कि कार चालक ड्राइवर और कार में सवार अधिकारी घोर नशे में थे। ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था, जबकि अधिकारी नशे की हालत में कार में पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही कार उनके पास आई चिल्ला चोट मच गई। देखते ही देखते कार चालक ने सड़क किनारे खड़े करीब आठ लोगों को रौंद दिया। गनीमत रही की मोटरसाइकिलों में कार फंसने के करण कार रुक गई, अन्यथा जान माल का नुकसान होकर गंभीर हादसा हो सकता था।

Multai News मुलताई रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका
Multai News मुलताई रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, आत्महत्या की जताई जा रही आशंका

Patel bartan bhandar multai

वानखेड़े कोचिंग क्लासेस मुलताई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button