Multai News जयस्तंभ चौक पर नायब तहसीलदार के वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क पर वाहन खड़े रहने से हो रहे हादसे
Multai News
Multai News जयस्तंभ चौक पर नायब तहसीलदार के वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सड़क पर वाहन खड़े रहने से हो रहे हादसे
Multai Humdard News। नगर के बीच से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पर सड़क किनारे वाहन खड़े होने से आए दिन सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही है। रविवार शाम जय स्तंभ चौक पर मुलताई तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार भगवानदास कुमरे, अपने परिवार के साथ कार से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, कि तभी सामने से आ रही एक अज्ञात कार ने उनकी कर को टक्कर मार दी।
हालांकि दोनों ने समझदारी दिखाते हुए अपनी कार रिवर्स कर जगह बनाकर वाहन निकाल लिए। इस घटना के दौरान सड़क पर एक ऑटो खड़ा हुआ था, जिसके चलते यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि दोनों वाहनों की गति धीमी थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
अभी तक आमजन इस परेशानी से जूझ रहा था रविवार शाम नायब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मारने की घटना के बाद से नगर वासियों द्वारा कहा जा रहा है कि जब शासन प्रशासन खुद सड़क पर खड़े वाहनों की ओर ध्यान नहीं दे रहा तो, उनके साथ भी अब यह घटनाएं होना शुरू हो चुकी है। ऐसे में जब एक अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का भगवान ही रखवाला है।
नगरवासियों ने मांग की है की जगह जगह सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जा सके।
Multai News मुलताई के युवाओं ने वृद्ध आश्रम में भेंट किए कंबल, बुजुर्गों को भोजन कराकर कि उनकी सेवा
Multai News मुलताई के युवाओं ने वृद्ध आश्रम में भेंट किए कंबल, बुजुर्गों को भोजन कराकर कि उनकी सेवा