Multai News कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जगह-जगह भजन कीर्तन मटकी फोड़ कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Multai News कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जगह-जगह भजन कीर्तन मटकी फोड़ कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Multai Humdard News। आज गुरुवार जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में धूम रही। जगह-जगह पर भजन कीर्तन, जन्मोत्सव कार्यक्रम सहित मटकी फोड़ आदि का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और कृष्ण भक्ति में डूबे दिखाई दिए। कहीं पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो ज्यादातर घरों में छोटे बच्चों को भगवान कृष्ण बनाकर जन्माष्टमी की खुशियां मनाई गई।
प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में देर रात मनाया गया जन्मोत्सव
मुलताई के ताप्ती तट पर स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में बुधवार देर रात 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर श्रोता भजनों पर झूमते हुए दिखाई दिए भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के इंतजार में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु राधा कृष्ण मंदिर में रात 12:00 बजे तक भजनों का आनंद लेते रहे जैसे ही 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म की सभी ने एक दूसरे को बधाई यदि और इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर युवा समाज से भी लोकेश गीतकार एवं उनके युवा साथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
आजाद वार्ड में बच्चो ने मटकी फोड़ का किया आयोजन
मुलताई नगर के आजाद वार्ड में छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने चढ़कर हिस्सा लिया। उनके उत्साहवर्धन के लिए वार्ड के युवाओं एवं वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया। मटकी फोड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग जमा हुआ, सर्व प्रथम भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई फिर मटकी फोड़ी गई।