दुनावा में घर के पास कुएं में मिला शव, 15 मार्च से था लापता। मरने वाले के घर के पास के कुए में ही मिला उसका मृत शारीर .
दुनावा में घर के पास कुएं में मिला शव, 15 मार्च से था लापता।
मरने वाले के घर के पास के कुए में ही मिला उसका मृत शारीर .
खबर मुलताई से। मुलताई पुलिस थाना(police station) क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दुनावा निवासी एक व्यक्ति का शव कल देर रात उसके घर के पास ही स्थित एक कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। कुएं में लाश मिलने की सूचना दुनावा पुलिस चौकी में दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम हेतु मुलताई(multai) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया था। किंतु रात होने की वजह से उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका जिसके बाद आज दिन शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम दुनावा निवासी नरेंद्र पुत्र लंगडु उम्र 43 वर्ष जो कि 15 मार्च से लापता था जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने दुनावा पुलिस चौकी में भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से परिजन एवं पुलिस उसे तलाश रहे थे। कल दिन शुक्रवार को देर रात घर के पास ही कुएं मैं एक शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई, परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर शिनाख्त की कि यह नरेंद्र का ही शव है और नरेंद्र के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पुलिस ने मुलताई अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रात होने के कारण कल उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका था जिसके बाद आज उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल पुलिस ने उपरोक्त मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। किन कारणों से और किन परिस्थितियों में नरेंद्र कुएं में गिरा और किन कारणों से उसकी मौत हुई इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों का प्रथम कहना है कि कुएं में गिरने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी .
ये भी पढ़े ……
नालिया साफ़ नहीं होने से वार्ड वासियों को हो रही परेशानी
ये भी पढ़े …..
ये भी पढ़े …..
Garlic Mandi Bhav ये क्या मंडी में लहसुन के आवक कम देखने को मिली फिर भी हुयी अच्छी खासी बिक्री