Maruti Suzuki Ertiga दमदार माइलेज के साथ मार्केट मे आ रही गर्दा उड़ाने ये कार ,जानिए धांसू फीचर्स
Maruti Suzuki Ertiga : Maruti Suzuki Ertiga की ये कार भारतीय मार्केट में बहुत उपलब्ध है जिसे हमारे देश में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हैरान नई कार लॉन्च करने वाला है। इस कार को एक्सएल6 के प्रीमियम वर्जन के रूप में देखा जा रहा है। Ertiga कंपनी की सबसे धाकड़ गाड़ियों में से एक है। इस कार में कंपनी ने काफी धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है।
Maruti की नयी MPV XL7
Maruti Suzuki Ertiga मारुती की नयी MPV XL 7 और 24kmpl के दमदार माइलेज के साथ जल्द आ रही Maruti की नयी Ertiga फीचर्स भी लाजवाब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कार के लॉन्च होने से पहले ही इसके इंटिरियर, डिजाइन से लेकर कीमत तक की जानकारी लीक हो गई है मारुती सुजुकी एक्सएल7 एमपीवी में जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार माइलेज देखने को मिल सकता है।
Maruti Suzuki Ertiga फीचर्स
Maruti Suzuki Ertiga के फ्रंट में शार्प हेडलैंप्स , LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, हॉरिजॉन्टल सेंट्रल एयर डैम देखने को मिल सकते है। सुजुकी एक्सएल7 में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम,लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे
क्या है XL7 अल्फा FF की कीमत
Maruti Suzuki Ertiga की वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन आईडीआर 15.52 लाख रुपये रखी है जो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 305.2 मिलियन आईडीआर 16.10 लाख रुपये हो जाती है। कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए गए है। वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी गई है। इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स SUV के लुक को और भी तगड़ा बनाते है।
यह भी पढे
Hyundai सिर्फ 3 लाख में घर ले आए इस सस्ती कार का टॉप मॉडल स्विफ्ट को देगी टक्कर जानिए फीचर्स
Maruti Suzuki Ertiga दमदार माइलेज के साथ मार्केट मे आ रही गर्दा उड़ाने ये कार ,जानिए धांसू फीचर्स