Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास

Rate this post

Maruti Suzuki brezza CNG Variant: मारुति ने सबकी पसंदीदा कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा को लॉन्च कर दिया। इसकी शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये रखी गयी है। इस कार को देश में जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश कर चुकी है। ये कार सीएनजी विकल्प के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है।

Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास

 मारुती सुजुकी ब्रेज़ा कीमत

मारुति सुजुकी ने ब्रेजा को सीएनजी विकल्प के साथ चार अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है। इनकी कीमत 9.14 लाख रुपये से लेकर 12.06 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गयी है।

Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास

मारुती सुजुकी ब्रेज़ा पावर ट्रेन और माइलेज

Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास

नई ब्रेजा सीएनजी में कंपनी ने उसी इंजन का प्रयोग किया है, जो ग्रैंड विटारा, एक्सएल6 और अर्टिगा में मिलता है। इसमें 1.5L K15C ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गयी है, जो सीएनजी मोड पर 5500rpm पर 87.8PS की अधिकतम पावर और 4200rpm पर 121.5NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल मोड पर ये इंजन 100.6PS की पावर और 136NM का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करें तो, ये सीएनजी विकल्प पर 25.51km/kg ARAI प्रमाणित माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास

मारुती सुजुकी ब्रेज़ा फीचर्स

ब्रेजा के इस सीएनजी मॉडल को कुछ स्पेसिफिक फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें पेट्रोल सीएनजी इंटीग्रेटेड फ्यूल लिड, डेडिकेटेड सीएनजी ड्राइव मोड, डिजिटल और एनालॉग सीएनजी मीटर के साथ फ्यूल-मोड चेंज करने के लिए स्विच। कंपनी ने अपने अपने ज्यादातर पेट्रोल वेरिएंट को सीएनजी किट के साथ पेश किया है। यानि कि इसके बेहतर फीचर वाले अन्य वेरिएंट को भी सीएनजी विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है।

Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास

इसके अलावा इस कार में लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले और कीलेस पुश स्टार्ट जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास

ब्रेजा मारुति 14 सीएनजी किट वाली कार

मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी किट के साथ आने वाली मारुति सुजुकी की 14वीं कार बन गयी। मारुति सुजुकी अपनी सीएनजी किट वाली कारों की बिक्री एरिना डीलरशिप के जरिये करती है, जिसे एस-सीएनजी टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है।

Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास

इन कारों से होता है मुकाबला

मारुति ब्रेजा सीएनजी से मुकाबला करने वाली कारों में सामान प्लेटफार्म पर तैयार की गयी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, निसान मैग्नाइट जैसी कारों से होता है।

यह भी पढ़े:-

Maruti XL7 आ गई महिंद्रा की बोलती बंद न्यू मारुति XL7, अनोखे फीचर्स के साथ आई मार्केट मे, जाने क्या है खास

Tata Nexon Car ओह्ह भाई इस होली सिर्फ 6 लाख में टाटा की नेक्सॉन कार होंगी आपके घर में धांसू ऑफर मौके का उठा लो लाभ जानिए पूरी जानकारी

MARAZZO MAHINDRA 6 color और बेस्ट फीचर के साथ इसका लुक बहुत शानदार, महिंद्रा की इस कार मे मिल रहा है जबरदस्त माइलेज

Tata Altroz Car नए वेरिएंट के साथ दिख रही ये कार ,मार्केट मे मचाएगी धमाल जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Maruti Suzuki Brezza सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये में ये मारुति ब्रेजा की कार में क्या है खास 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button