Maruti Suzuki Brezza CNG जबरदस्त माईलेज वाली नई सीएनजी कार, देखकर हो जायेगे हैरान जानिए कीमत
Maruti Suzuki Brezza CNG : मारुति सुजुकी की यह गाड़िया भारतीय मार्केट मे उपलब्ध है । जिसे हमारे देश मे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है । इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा । Maruti Suzuki ने अपनी बहुप्रतिक्षित कार Brezza CNG को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है । कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे ।
Maruti Suzuki Brezza CNG
CNG वेरिएंट की कीमत संबंधित पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में अधिक है, यही वजह है कि बेस और मिड-स्पेक ट्रिम्स के साथ सीएनजी विकल्प की पेशकश से कीमतों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है । यह Tata Nexon और Kia Sonet के आगामी CNG संस्करणों को टक्कर देगी. ब्रेज़ा सीएनजी को सभी ट्रिम्स में पेश किया जाएगा । अब तक बेस और मिड-स्पेक वेरिएंट के साथ CNG विकल्प दिया गया था ।
Maruti Suzuki Brezza CNG Price
Maruti Suzuki Brezza CNG कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 9.14 लाख रुपए रखी है । टॉप सीएनजी मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 12.05 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते है ।
Maruti Suzuki Brezza CNG जबरदस्त माईलेज वाली नई सीएनजी कार, देखकर हो जायेगे हैरान जानिए कीमत
Maruti Suzuki Brezza CNG Features And Engine
Maruti Suzuki Brezza CNG कंपनी ने अपनी इस शानदार कार में तगड़ा इंजन के साथ ही धांसू फीचर्स भी दिए है । कंपनी ने Brezza CNG K15C स्मार्ट हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर दिया है. यह वही यूनिट है, जो अर्टिगा और एक्सएल6 सीएनजी के साथ इस्तेमाल की जाती है । पेट्रोल से चलने पर मोटर अधिकतम 100 PS की पावर और 136 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. सीएनजी पर चलने पर यह मोटर 87.8 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क डिलीवर करता है । कंपनी का दावा है कि सीएनजी मोड में ये कार आपको करीब 25.51 किमी/किग्रा का माईलेज देने में सक्षम होगी । सुजुकी कनेक्ट प्लेटफॉर्म के माध्यम से कनेक्टिविटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है ।
Maruti Suzuki Brezza CNG जबरदस्त माईलेज वाली नई सीएनजी कार, देखकर हो जायेगे हैरान जानिए कीमत
यह भी पढे
Kia Carens 7 सीटर कार दे रही, मारुति सुजुकी एर्टीगा को मात,जानिए जबरदस्त फीचर्स और कीमत
TATA NEXON SUV जबरदस्त फीचर के साथ सेफ्टी फीचर और शानदार लुक, टाटा कंपनी की ये टॉप 3 कार जो देती है
Kia Carens 7 सीटर कार दे रही, मारुति सुजुकी एर्टीगा को मात,जानिए जबरदस्त फीचर्स और कीमत
Maruti Suzuki Brezza CNG जबरदस्त माईलेज वाली नई सीएनजी कार, देखकर हो जायेगे हैरान जानिए कीमत