Marpeet ka mamla: मारपीट के मामले में 4 साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Rate this post

Marpeet ka mamla: मारपीट के मामले में 4 साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

news by Mahendra vishwakarma

 

Betul road sadak hadsa tala बैतूल रोड पर सवारियों से भरी बस से टकराई गाय, ड्राइवर की सतर्कता से टला बड़ा हादसा।

मंडला जिले के अंतर्गत आने वाला थाना मोहगाव की चौकी चाबी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में लगभग चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को चाबी में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया हैं। चौकी प्रभारी कुंवर बिसेन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस बल की सहायता से आरोपित महेंद्र पिता बुधराम मरावी (28) वर्ष निवासी चाबी को जिला मंडला मप्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित के ऊपर कार्यवाही जारी है। इस गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सहित आरक्षक दीपक, उमेश, सेमसिंह, प्रधान आरक्षक असवंत उद्दे की विशेष भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button