Marpeet ka mamla: मारपीट के मामले में 4 साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Marpeet ka mamla: मारपीट के मामले में 4 साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
news by Mahendra vishwakarma
मंडला जिले के अंतर्गत आने वाला थाना मोहगाव की चौकी चाबी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में लगभग चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को चाबी में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया हैं। चौकी प्रभारी कुंवर बिसेन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस बल की सहायता से आरोपित महेंद्र पिता बुधराम मरावी (28) वर्ष निवासी चाबी को जिला मंडला मप्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित के ऊपर कार्यवाही जारी है। इस गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी सहित आरक्षक दीपक, उमेश, सेमसिंह, प्रधान आरक्षक असवंत उद्दे की विशेष भूमिका रही।