महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मुलताई में विधायक निवास पर पहुंचकर निजी सहायक को मुख्यमंत्री(chief minister) के नाम सौंपा ज्ञापन।
महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मुलताई में विधायक निवास पर पहुंचकर निजी सहायक को मुख्यमंत्री(chief minister) के नाम सौंपा ज्ञापन।
खबर मुलताई से (Multai News) आज दिन शनिवार को महिला बाल विकास विभाग (Mahila bal vikas vibhag) की महिलाओं ने मुलताई विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री (Multai MLA, Ex Cabinet minister) सुखदेव पांसे (sukhdev panse)के निवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री(chief minister) के नाम ज्ञापन सौपा। जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रदेश(state) के महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की लंबित महत्वपूर्ण मांगों को अति शीघ्र पूरा किया जाए । परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की वेतन विसंगति एवं पदोन्नति संबंधी मांग विगत 30 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित है जिसका विभाग द्वारा कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के परियोजना अधिकारियों में पर्यवेक्षक में बेहद निराशा एवं गंभीर आक्रोश है। प्रदेश की परियोजना अधिकारियों ने पर्यवेक्षक ने अपनी मांगों के संबंध में शासन से निवेदन करने हेतु संयुक्त मोर्चे का गठन किया है। उपरोक्त मांगों के संबंध में उन्होंने मुलताई(multai) विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री के निवासी पर पहुंच कर उनके निजी सहायक हजारे जी को मुख्यमंत्री (chief minister)के नाम ज्ञापन सौंपा है
also read this………
Yogi Adityanath news :लोग 100 साल तक याद रखेंगे योगी आदित्यनाथ का ये मास्टर स्ट्रोक
ये भी पढ़े………
KISAN KARJ MAFI YOJNA UPDATE 2023 किसान कर्ज माफ़ी योजना की लिस्ट किसान आसानी से देख सकते है जानिए पूरी जानकारी के साथ