64 योगिनी सिद्धि महायोगिनी मां के दरबार में लग रहा है भक्तों का तांता
64 योगिनी सिद्धि महायोगिनी मां के दरबार में लग रहा है भक्तों का तांता
धरेंद्र मांडले की रिपोर्ट .
राम नवमी गुरुवार को होगा मां का नगर भ्रमण
मां की महिमा, चमत्कार एवं भक्तों के अटूट विश्वास से हो रहे हैं भक्तों के दुखों का निवारण
सारंगपुर // सारंगपुर के समीपस्थ स्थित कुमारिया की पहाड़ी पर विराजमान मां 64 योगिनी सिद्धि महायोगिनी मां का दरबार नवरात्रि के पवित्र दिनों में पंडाजी महेंद्र राव व धनरूप राव के स्वनिवास अंबिकापुरी कॉलोनी में लग रहा है । जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या मैं मां के भक्क्तो का तांता लग रहा है सभी भक्त मां का आशीर्वाद लेकर अपनी हर मनोकामना पूरी कर रहे हैं।
पेट्रोल डीजल के रेट में लगी आग,आज इन शहरों में पेट्रोल डीजल हुआ महंगा,जानिए पेट्रोल डीजल का ताजा रेट
वही पंडाजी महेंद्र राव ने बताया कि रामनवमी के पावन पर्व पर दिनांक 30/03/2023 दिन गुरुवार की शाम 4:00 बजे आदिशक्ति मां 64 योगिनी सिद्ध महायोगिनी मां का पदार्पण कर मां नगर भ्रमण करते हुए कालीसिंध के घाट पर पहुंचेगी। जहां मां की पूजा – अर्चना व महाआरती की जावेगी
मां के सभी भक्तजनों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तजन उपस्थित होकर मां के दर्शन का लाभ लेवे। पंडाजी महेंद्र राव ने जानकारी देते हुए बताया कि मां के दरबार में किसी भी तरह का कोई दान या चढ़ावा नहीं लिया जाता है