Madhya pradesh tiger मध्यप्रदेश में क्षमता से अधिक बाघ, देश के टाॅप-10 में एमपी के सतपुड़ा को दूसरा, कान्हा पंचम स्थान पर

Rate this post

Madhya pradesh tiger मध्यप्रदेश में क्षमता से अधिक बाघ, देश के टाॅप-10 में एमपी के सतपुड़ा को दूसरा, कान्हा पंचम स्थान पर

 

देश में बाघों की गणना में शामिल करने के लिए मप्र वन विभाग के माध्यम से जो जानकारी केंद्र सरकार को भेजी गई है, उसमें करीब 711 बाघों की संख्या बताई गई है। हालांकि अभी रिपोर्ट का वैज्ञानिक अध्यन किया जाएगा।

Breaking news टेमझिरा में 55 वर्षीय महिला का शव एक खेत के कुएं में मिलने से मचा हड़कंप

भोपाल 12 अप्रैल। टाइगर स्टेट्स मप्र बाघों के लिए प्राकृतिक घर है। इसी कारण देश में सबसे ज्यादा बाघ मौजूद हैं। केंद्र सरकार को प्रदेश के वन विभाग ने जो रिपोर्ट भेजी थी, उसमें 711 बाघों की संख्या का उल्लेख किया है। हालांकि विभाग आधिकारिक तौर पर संख्या का खुलासा करने से कतरा रहा है।

you are watching humdard news , visit on our site www.humdard.in

betul news कोल्हापुर से बैतूल के आठ श्रमिकों को बंधुआ मजदूरी से कराया मुक्त

दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि मप्र के टाइगर रिजर्व में क्षमता से अधिक बाघ मौजूद हैं। मैनेजमेंट इफेक्टिवनेश इवेल्युवेशन श्रेणी में प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को देशभर में दूसरा स्थान मिला है। देश के टाइगर स्टेट की घोषणा आगामी 29 जुलाई को की जाएगी। इस दिन अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस होता है।

IPL 2023: Vijay Shankar has played the innings of the tournament, feels Tom Moody after knock vs KKR

केंद्र सरकार को स्टेट्स टाइगर रिपोर्ट 2022 के लिए मध्य प्रदेश वन विभाग से भेजे गए आंकड़ों के मप्र का टाइगर स्टेट का तमगा बरकरार रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार इसमें मध्यप्रदेश में साल 2018 से लेकर अब तक कुल 185 बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में प्रदेश के टाइगर रिजर्व की स्थिति भी अन्य प्रदेशों से बेतहर बताई गई है। मैनेजमेंट इफेक्टिवनेश इवेल्युवेशन में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को दूसरा स्थान मिला है।

Congress Party कांग्रेस नेत्री सुहागवती सरेयाम ने किया जनसंपर्क।

नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने भी मध्यप्रदेश के बाघों के संरक्षण की सराहना की है। बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक में टाइगर रिपोर्ट को जारी किया था। हालांकि रिपोर्ट में टाइगर स्टेट लेकर खुलासा नहीं किया गया है। साल 2018 के मुताबिक यह खिताब मध्यप्रदेश के पास है।

17 अप्रैल को सेन समाज की सभी दुकानें रहेंगी बंद सेन समाज संघ की अपील

देश में किस प्रदेश में कितने बाघ हैं 29 जुलाई को होगा खुलासा
आगामी 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के दिन होगा। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुल 711 बाघों की जानकारी की प्रारंभिक जानकारी केंद्र को भेजी गई है। साइंटिफिक रिपोर्ट के बाद बाघों की स्थिति साफ होगी। रिपोर्ट में कान्हा टाइगर रिजर्व को देश में 5वां स्थान तो पन्ना टाइगर रिजर्व को 22 वां स्थान मिला है।

Gram gokulthana shamshan – ग्राम गोकुलथाना में शमशान घाट में शव रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, फसल लगी होने के कारण दाहसंस्कार में आ रही थी परेशानी

सभी टाइगर रिजर्व में क्षमता से अधिक टाइगर मौजूद

रिपोर्ट के अनुसार यह बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है कि मध्यप्रदेश में क्षमता के अधिक बाघ हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 124 बाघ मौजूद हैं। क्षमता 75 बाघों की हैं। इसी प्रकार पेंच टाइगर रिजर्व में 50 बाघों की क्षमता के विपरीत 82 बाघ हैं। प्रदेश ऐसे ही हालात अन्य टाइगर रिजर्व के हैं।

Aanand bauddh vihar मुलताई आनंद बौद्ध विहार एवं ग्राम बिरुल बाजार में मनाई गई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button