मां ताप्ती को चढ़ाई 235 मीटर लंबी चुनर ,कलश यात्रा से आरंभ हुआ अश्वमेध यज्ञ

मुलताई नगर में चढाई गयी माँ ताप्ती को २३५ मीटर लम्बी चुनरी .

Rate this post

 

 

 

 

मुलताई- निकटतम ग्राम बघौली बुजुर्ग मे विशाल अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसका आरंभ आज कलश यात्रा से किया गया चमत्कारी हनुमान मंदिर परिसर में होने वाले इस अश्वमेध  यज्ञ का आरंभ कलश एवं चुनर यात्रा से किया गया।

मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन जो शताब्दी से पहले पहुचेंगी भोपाल।

चमत्कारी हनुमान मंदिर से बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं कलश एवं मां ताप्ती के लिए चुनरी लेकर के भगवान श्री राम के अश्वमेध  यज्ञ की झांकी के साथ ताप्ती मंदिर पहुंचे जहां मां ताप्ती की पूजा अर्चना कर मां ताप्ती को 235 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई । यात्रा में अश्वमेध यज्ञ की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

मुलताई में देर रात संपन्न हुआ सुप्रसिद्ध भजन गायिका बाली ठाकरे और रिजा खान का देवी जागरण आज शाम निकलेगी वाहन रैली

अजाब राव साबले ने इस यज्ञ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बघौली बुजुर्ग के सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से चमत्कारी हनुमान परिसर में विशाल यज्ञ का आरंभ किया जा रहा है जिसे विद्वान पंडित नारायण शास्त्री काशी। निवासी द्वारा संपन्न कराया जाएगा यह यज्ञ का समापन 6 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसादी के साथ होगा।

tarak mehta ka ulta chasma की बबिताजी ने टाइट ड्रेस पहनकर भरी महफ़िल में कर डाली ये गलती, देख आखे चकाचैंध रह गयी

 

पट्टन रोड़ पर नरखेड़ के पास एक कार बिजली के खंभे से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button