लोकेश गीदकर बने किसानो के मसीहा, किसानों के लिए जुताई व बुवाई होगी पूरी तरह निशुल्क

4.8/5 - (11 votes)

लोकेश गीदकर बने किसानो के मसीहा, किसानों के लिए जुताई व बुवाई होगी पूरी तरह निशुल्क

खबर मुलताई से। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, मुलताई क्षेत्र के युवा समाजसेवी लोकेश गीदकर ने मुलताई क्षेत्र के छोटे किसान, जिनके पास 2 एकड़ से कम भूमि होती है और जो अपने खेतों की जुताई और बुवाई (sowing and plowing the field) नहीं कर पाते हैं, ऐसे किसानों की मदद करने के लिए उन्होंने योजना बनाई है। जिसमें पात्र किसानों को जुताई को बुवाई निशुल्क (free sowing and plowing) उपलब्ध करवाई जाएगी। 

        जिसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर जारी कर गुड़ीपाड़वा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर 22 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होने की जानकारी दी है। 

         इस संबंध में उन्होंने बताया कि वह मुलताई क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर विगत कई दिनों से वे चिंतित थे। मुलताई क्षेत्र के विभिन्न किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की जिसके बाद उन्होंने देखा कि ऐसे किसान जिनके पास 2 एकड़ से कम भूमि होती है और वह आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं ऐसी स्थिति में वह अपने छोटे से रकबे पर भी जुताई वह बुवाई नहीं कर पाते थे और फसल का उत्पादन नहीं होता था और वे लोग अपने पास जमीन होने के बावजूद भी खेती किसानी नहीं कर पाते थे और उन्हें उस जमीन से कोई लाभ नहीं होता था । 

          ऐसे में उन्होंने ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर छोटे किसानों के लिए जुताई और बुवाई निशुल्क (free sowing and plowing) उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। जिसमें उनके द्वारा ऐसे किसानों को बुवाई और जुताई निशुल्क ट्रैक्टर के माध्यम से करवाई जाएगी। जिसके लिए उन्होंने 22 मार्च 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की जानकारी दी है।

ये भी पढ़िए-MP Soybean Mandi Bhav मध्यप्रदेश की मंडियों में सोयाबीन ने किसानों की चमकाई किस्मत जानिए आज के दैनिक सोयाबीन के भाव

          इस संबंध में जल्द ही हम लोकेश गीदकर के साथ हमदर्द न्यूज़ पर इंटरव्यू के माध्यम से इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी देंगे। जिसमें आप लोगों को और बेहतर तरीके से इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी और आप यदि इस दायरे में आते हैं और आपके पास भी 2 एकड़ से कम भूमि है तो आप भी निशुल्क जुताई और बुवाई का लाभ उठा सकते हैं । 

           रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उन्होंने एक नंबर भी जारी किया है जो कि उनके पोस्टर पर आप देख सकते हैं यह योजना 22 मार्च से अर्थात गुड़ीपाड़वा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शुरू की जाएगी। जिसका मुलताई क्षेत्र के छोटे किसानों को लाभ अवश्य मिल सकेगा।

           विगत कुछ दिनों पहले ही लोकेश गीदकर द्वारा मुलताई नगर में एक नया परिंदा फाउंडेशन के युवाओं के साथ मिलकर भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट ABM CUP 2022 (cricket tournament) का आयोजन भी कराया गया था। जिसका लाइव प्रसारण (live telecast) उनके यूट्यूब चैनल (youtube channel) पर भी करवाया गया जो कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव रहा। जिसके बाद उन्होंने मुलताई नगर में शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की भव्य प्रतिमा लाकर, मंगलवार बाजार में स्थापित करवाने का भी कार्य किया जिसका कार्य प्रगति पर है। वही लोकेश के द्वारा मुलताई नगर को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर पालिका के स्वच्छता कर्मचारियों मुलताई नगर को सुरक्षित रखने हेतु पुलिस कर्मचारियों एवं मुलताई क्षेत्र में घटित होने वाली विभिन्न घटनाओं की खबरें आप तक पहुंचाने वाले पत्रकारों का भी सम्मान किया गया था। इसी के साथ लोकेश ने उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर मुलताई में ताप्ती लोक के निर्माण का विचार भी रखा था, वहीं बहुत जल्द मुलताई में एक 100 बेड का हॉस्पिटल जिसमे हार्ट रिसर्च सेंटर भी होगा ताकि मुलताई और आसपास के लोगो को गंभीर बीमारी के कारण बाहर न जाना पड़े। जिनका लाभ जल्द ही मुलताई वासियों को मिलेगा। 

ये भी पढ़िए- MP Gehu Bhav आज 18 मार्च को मध्यप्रदेश में गेंहू के दाम घरेलु मांग के कारण कुछ प्रतिशत चमके व्यापारियों को विदेशी निर्यात रोक के कारण लगा झटका देखिये आज के भाव

          लोकेश लगातार मुलताई क्षेत्र के लोगों के लिए नई सौगातें ला रहे हैं, उनका लक्ष्य है मुलताई में नए रोजगार (employment) की स्थापना करना और मुलताई में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना साथ ही मुलताई को देश प्रदेश में एक अलग ऊंचाई पर ले जाना। आने वाले कुछ दिनों में उनके द्वारा मुलताई क्षेत्र में बेरोजगारी दूर करने के लिए और युवाओं को बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य भी प्रयास किए जा रहे हैं और इसी के तहत मुलताई क्षेत्र में जल्द ही कुछ नई कंपनियां या उद्योग शुरू होते आप देख सकते हैं जिनके माध्यम से मुलताई क्षेत्र में बेरोजगारी दूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button